पाइपलाइन एवं गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन बिछाने के कार्यों का हुआ शुभारम्भ
बरसत रोड नूरवाला से पीने के पानी की पाइपलाइन एवं गंदे पानी की निकासी
के लिए सीवर लाइन बिछाने के कार्यों का शुभारम्भ करने के
उपलक्ष में वार्ड न. 2 से पार्षद भाई पवन गोगलिया जी, साथी अनिल शर्मा जी
एवं वार्ड के सभी कार्यकर्त्ता बंधुओं ने एक भव्य धन्यवाद समारोह का आयोजन किया
शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए माननीय सांसद श्री संजय भाटिया जी,
एवं पानीपत ग्रामीण से लोकप्रिय विधायक श्री महीपाल ढांडा जी,
पानीपत जिला की प्रथम नागरिक श्रीमती अवनीत कौर जी, सीनियर डिप्टी मेयर श्री दुष्यंत भट्ट,
डिप्टी मेयर श्री रविंदर फूले जी एवं पानीपत शहर के सभी पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहें
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 2 से पार्षद भाई पवन गोगलिया जी ने की
सबसे पहले पानीपत की प्रथम नागरिक मेयर श्रीमती अवनीतकौर
ने वार्ड 2 को अपनी ससुराल बताकर वार्ड की तरफ से सभी अतिथियों
का अभिवादन किया तथा पहुंचने पर सभी का स्वागत किया
तब पानीपत ग्रामीण से लोकप्रिय विधायक श्री महीपाल ढांडा जी
ने सभी बरसत रोड वासियों का इतने प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और कहा की
पूरी विधानसभा में कोई भी कार्य अधूरा नही रहने देंगे विधानसभा के
सभी बिजली के पोलों पर लाइटें लगवाई जाएँगी, सीवर और पानी
की पाइपलाइन बिछवाई जाएँगी
सांसद संजय भाटिया जी ने विधायक महीपाल ढांडा जी के कार्यो की सराहना
की और कहा कि वे हर कदम पर विधायक जी के साथ है सांसद जी कहा कि जब वे
अपनी साईकिल पर बरसत रोड से जाया करते थे तो उन्हें भी बड़ी समस्याओं
का सामना करना पड़ता था लेकिन अब विधायक महीपाल ढांडा जी की
कार्यशैली की वजह से पूरी विधानसभा में चहुंमुखी विकास हो रहा है
और आगे भी जारी रहेगा |अंत मे सांसद संजय भाटिया व महीपाल ढांडा ने नारियल तोड़कर
व शिलान्यास पट्ट से पर्दा उठाकर पाइपलाइन व सीवर लाइन का शिलान्यास किया।
इस मौके पर सभी पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता बिट्टू सरदार जी, इंदर तनेजा जी,
बिजेन्दर पांचाल , सुनील मास्टर, कुलदीप बालियान, भूपेंद्र बालियान,
सुनील शर्मा, राजेश फौजी, सतपाल चौहान, ऋषभ मराठा, जितेंद्र रोहिला,
कैलाश प्रधान, गुरमीत सरदार आदि सभी कार्यकत्ता मौजूद रहे।