Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Story

आर्य गल्र्स पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानंद की शिक्षाओं को किया याद

पानीपत

आर्य गल्र्स पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के उपलक्ष

में हवन समारोह हुआ।

इसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा एवं पूरा

स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर स्वामी जी की प्रेरणा एवं स्त्री शिक्षा,

मातृभाषा के गौरव को बनाए रखने की शपथ ली। शीतल, रितु, ज्योति,

सपना, रितु गुलाटी, अनीता आदि अध्यापिका ने स्वामी जी के जन्म उनके उपदेश

एवं उनके जीवन दर्शन को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं सभी को ऐसा रसविभोर कर दिया।

अध्यापिका मीनाक्षी ने अपने वक्तव्य में स्वामी जी के जीवन के सार को सभी के सम्मुख रखा।

हवन के मध्यम से सभी ने पूरे वातावरण को शुद्ध रखने की शपथ ली।

प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा ने महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि स्वामी जी का संपूर्ण जीवन स्त्री शिक्षा एवं स्त्री जीवन के सुधार

एवं उद्धार में ही बीता, हमें उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।

क्योंकि स्वामी जी जीवन का उद्देश्य को सभी को सतमार्ग दिखाना रहा है।

उनके प्रति इच्छा सम्मान यही होगा जब हम उनके आदर्शों को जीवन में अपना सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *