Main Story

बाबा बालकनाथ जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं भण्डारे का आयोजन

मंदिर शिव शक्ति सिद्ध बाबा बालकनाथ जी, खन्ना रोड, कृष्णपुरा पानीपत में

साकेतवासी परम पूज्य बाबा श्री नरेशनाथ जी (बेरी वाले) के दिव्य

आशीर्वाद से मन्दिर का वार्षिक उत्सव एवं श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ

जी का जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं भण्डारे का आयोजन

मन्दिर की परमाध्यक्षा गुरू माँ प्रेमागिरि जी महाराज की पावन अध्यक्षता में हुआ।

जिसमें सर्वप्रथम गणपति पूजन एवं सभी के कल्याण हेतू हवन यज्ञ

परम पूज्य पं. श्री केवल कृष्ण जी ने बड़े ही विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से करवाया।

भजन संध्या में श्री दुर्गा संकीर्तन मण्डली के सदस्यों ने बाबा जी

व होली के रसिया के भजन ‘आज बिरज में होली रे रसिया,

होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया’, ‘दिल में तू मेरे बाबा की ज्योति जगा के देख’, ‘

नी मैं कमली योगी दी कमली, नी मैं कमली’ भजन गाकर आई हुई संगतों को निहाल

कर झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के अन्त में बाबा जी की आरती वन्दन कर संगतों ने परम

पूज्य गुरू माँ प्रेम गिरि जी महाराज का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया

एवं आए हुए सभी भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी का व गुरू माँ से

आशीर्वाद कर लंगर ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर जय भगवान,

नरेश पपरेजा, चन्द्रभान वर्मा, मुनीष कुमार ढल, अशोक चौहान, जतिन मल्होत्रा,

नरेन्द्र शर्मा, गौरव कक्कड़, प्रवीण चुघ, कपिल वर्मा, गुलशन अरोड़ा,

हर्ष सचदेवा, चिराग, चंचल, प्रवीण, गीता यादव, संतोष, शकुन्तला देवी,

ईश्वर वर्मा सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *