Main Story

नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड इलैक्ट्रिक टू व्हीलर और गुडस व्हीकल का हुआ उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी और गेल की निदेशक बन्तो कटारिया

ने पानीपत में जीटीरोड पर स्थित निजी संस्थान नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट

लिमिटेड इलैक्ट्रिक टू व्हीलर और गुडस व्हीकल का उद्घाटन करते हुए

कहा कि आने वाले समय में इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ेगी।

यह प्रदूषण रहित और कम लागत में चलने वाले वाहन हैं।

सरकार इनको बढ़ावा दे रही है।

इस मौके पर नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक हवा

सिंह छौक्कर, दिल्ली के आईआरएस ज्वाईंट कमिश्नर महाबीर सिंह,

प्राचार्य राजेन्द्र रोहिला, विजय बोस, सुताना से सुभाष तंवर,

अजीत सिंह छौक्कर, मुकेश बोस, कर्ण सिंह पसीना,

कर्ण सिंह कादियान, इंस्पेक्टर योगेश कटारिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *