Main Story

पाईट काँलेज में 10वें चलो थियेटर फेस्टिवल का हुआ हुआ शुभारम्भ

 

पाईट काँलेज में सात दिवसीय स्टेज ऍप हरियाणा द्वारा प्रस्तुत 10वें चलो थियेटर फेस्टिवल

का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीकान्त जाघव, आई पी एस (ए.डीजी.पी.)

स्टेट नारोटिक्स कन्ट्रोल बोर्ड, कामेडियन सुनील ग्रोवर उर्फ गुथ्थी,

हरियाणा लोक गायक गजेन्द्र फोगाट, आई.सी.एस. के डायेरेक्टर परिमल,

चेयरमैन पाईट काँलेज हरिओम तायल, मैम्बर सैक्रेटरी श्री सुरेश तायल

यशु भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आरम्भ में मैनेजमेंट विभाग के छात्रों द्व़ारा

एक नशा मुक्ति के अन्तर्गत एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया उसके बाद

एक सांग की प्रस्तुति नव रत्न की गयी जिसमें एस.डी.कालेज नरवाना

की टीम ने बखुबी प्रस्तुति दी। जिसके र्निदेशक जसबीर उझाना द्वारा किया गया।

यह सांग की पटकथा पंड़ित माँगेराम जी द्वारा रचित है।

तद्उपरान्त प्रोगाम अनुसार नाटक ‘अग्ग दी इक बात है‘ की प्रस्तुति की गयी।

जिसका र्निदेशन डॉ. नवदीप कौर और टिकम जोशी द्वारा किया गया।

इस नाटक में भारत की महान कवित्री और उपन्यासकार पद्म श्री से सम्मानित

अमृता प्रीतम के किरदार के जीवन पर दर्शाया गया।

जिसमें ड़ाँ नवदीप कौर ने अमृता प्रीतम का किरदार निभाया और साहिर लुधियानवी

/इमरोज/छाया का किरदार टिकम जोशी ने निभाया।

इस नाटक को कलाकारों द्वारा बखुबी दर्शाया गया और दीर्घ दर्शा में बैठे

सभी ने जमकर नाटक की प्रशंसा की और नाटक का लुफ्त उठाया।

पूरा हाल तालियों की गडगराहट से गुजायमान हुआ।

इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, संजय भसीन र्निदेशक

हरियाणा कला परिषद कुरूक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है।

बम्बई से आये हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने भी अपने हसमुख अंदाज

में सभी दर्शकों का मनोरंजन किया।

हरियाणवी लोक गायक गजेन्द्र फोगाट द्वारा हरियाणवी भाषा

में नशे पर एक प्रस्तुति दी जो दिल को छूने वाली थी।

इस सात दिवसीय 10वें चलो थियेटर में बालीबुड और रंगमंच

के कलाकारों का संगम रहेगा और नेशनल थियेटर फेस्टिवल में देश के

जाने माने कलाकारों और हरियाणा के सबसे बडे थियेटर ग्रुप रासकंला मंच

सफीदों के कलाकारों की अदाकारी रवि मोहन द्वारा निर्देशित देखने को मिलेगी।

इस अवसर पर संगम कला मंच के र्निदेशक रवि मोहन ने आये

हुए अतिथि को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया व डॉ. नवदीप कौर

और टिकम जोशी की उनके उर्त्कष प्रस्तुति के लिए सराहना की और सम्मानित किया।

अन्त में रवि मोहन द्वारा सबका सहयोग देने पर धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर वाईस चेयरमैन राकेश तायल, संस्थापक संगम कला

मंच रास बिहारी, सचिव विनोद कंसल, मैम्बर बी.ओ.जी रानी तायल,

शुभम तायल, राजीव तायल, राधेश्याम मंगला, रविन्द्र तायल, पूरण रावल,

विवेक गर्ग, ज्योति तायल, जनसम्पर्क अधिकारी ओ.पी. रनोलिया,

सुशील मस्ताना एवं छात्र- छात्राए मौजूर रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *