स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने लगाया जागरूकता कैम्प और बाँटे सैनेटरी पैड
स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने आज हनुमान चौक की झुगियों में जरूरतमंद
लड़कियों व महिलाओं को सैनेटरी पैड बाँटे और इसके बारे में उनको जागरूक किया।
इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज जी की धर्मपत्नी
श्री नीरू विज जी ने कहा कि झुगियों ओर ग्रामीण इलाकों में रहने
वाली महिलाओं में सैनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर बहुत कम जागरूकता है
इसके पीछे एक कारण सैनेटरी पैड की लागत भी है।
जिस से वो इसका खर्च नही उठा सकती।
ये आजकल सस्ते दरों में भी उपलब्ध हो रहे हैं।
यह जागरूकता कैम्प महिलाओं और पुरुषों के बीच
जागरूकता लाने का काम करेगा।
इस अवसर पर स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता
सिवाच ने कहा कि महिलाओं की जरूरत को ध्यान में
रखते हुए और समाज मे स्वछता के प्रति जागरूकता लाने के
लिए ये प्रयास किया है। लड़कियों और महिलाओं के इसके
इस्तेमाल और जरूरत के लिए जागरूक कर रहे हैं।
जागरूकता न होने की वजह से महिलाओं में गंभीर बीमारियां
हुई है कुछ तो इतनी गंभीर थी कि बच्चेदानी निकालनी पड़ी।
ग्रामीण महिलाएं ओर किशोरियों मासिक धर्म को लेकर बहुत
सारी भ्रांतिया ओर समस्याए है।जिनको इस अभियान के
दौरान दूर करने का प्रयास किया है।
अलका जी ने भी महिलाओं को इस से होने वाली समस्याओं
के प्रति जागरूक किया और उनके सवालो के जवाब दिए।
इस मौके पर विपुल धीमान,विनय मालिक,गिरीश शर्मा,सोनू शर्मा,
राहुल,राजेश कुमार, आदि शामिल रहे।