Main Storyपानीपत

भ्रष्टाचार पर कटाक्ष नाटक ‘ सैयां भये कोतवाल ‘ का पाईट कॉलेज में सफल मंचन

 

रास काला मंच द्वारा आयोजित स्टेज एप 10 वां चलो थिएटर नेशनल  फेस्टिवल  के तीसरे दिन बुधवार को मुख्य अतिथि डॉ अर्चना गुप्ता जिला अध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि डॉ मधु शर्मा चेयरमैन हरिओम तायल , मेंबर सेक्रेटरी सुरेश तायल , वाईस चेयरमैन राकेश तायल, मेंबर बी ओ जी शुभम तायल  द्वारा नाटक और स्वांग का शुभारंभ किया गया | जिसमे जींद की टीम उसमान सांगी पार्टी ने जयमल फता स्वांग की प्रस्तुति दी | उसके बाद मराठी लेखक वसंत सबनीस का नाटक सैयां भये कोतवाल हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन के निर्देशन मे किया गया |जिसमे नाट्य संयोजक के रूप मे विकाश शर्मा ने अपनी भूमिका अदा की | तमाशा शैली मे मंचित नाटक में सूर्यपुर नगर की कहानी को दिखाया है |नाटक मे दर्शकगणो को हँसी  के साथ लोटपोट करते हुए समाज को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया | इसमे भाई भतीजेवाद  परंपरा और भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए नाटक को रोमांचित बनाया और संदेश दिया की कैसे नाकाबिल लोंगों को नौकरियाँ देने या सत्ता देने से वे अपने स्वार्थ मे समाज, देश,और राज्य को नुकसान पहुंचा सकते है | इस तरह नाटक मे हास्य के साथ -साथ भ्रष्टाचार और व्यवस्था पर प्रहार करते हुए समाज को आईना दिखाया गया |इस नाटक मे नृत्य ,संगीत ,और कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्र्मुगध किया | नाटक मे कोतवाल की भूमिका मे शिव कुमार किरमच ने अपने अभिनय और पारुल कौशिक ने अभिनय के साथ अपने नृत्य से सभी को रोमांचित किया | सभी कलाकारों ने दर्शको की खूब वाहवाही लूटी | रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया | उन्होंने कहा आप लोग हमारी कला को जब  इस तरह से सम्मान देते है तब हमे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है|  मंच पर नितिन गुप्ता ,चंचल शर्मा ,रजनीश ,गौरव दीपक जांगड़ा ,राजीव कुमार रहे | शुभम कल्याण ,राजवीर राजू ,सिधार्थ सिधु ,निकेता शर्मा ,अनूप कुमार ,संजय विशिष्ट , ने कोरस मे साथ दिया | प्रकाश व्यवस्था मनीष डोगरा  द्वारा की गई ओर सहायक साजन कालड़ा ,रूप सज्जा रजनीश भनौट ने की है | ऑडिटोरियम में राधे श्याम गुप्ता , कांता गुप्ता पवन कुमार बंसल , शीतल बंसल , डॉ बी बी शर्मा , ओ पी रनोलिया भी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *