Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Story

पाईट के ऑडिटोरियम में थिएटर नाटक ‘संक्रमण से वायरस तक’ का मंचन

पाइट कॉलेज में चल रहे स्टेज एप 10वें चलो थिएटर राष्ट्रीय नाट्य उत्सव में लेखक कामतानाथ की कहानी “संक्रमण” पर आधारित एवं रास कला मंच, सफीदों  के निदेशक रवि मोहन द्वारा निर्देशित नाटक ‘संक्रमण से वायरस तक’ का सफल मंचन हुआ। नाटक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुषमा यादव (वाइस चांसलर, भगत फूल सिंह यूनिवर्सिटी, खानपुर ), चेयरमैन हरिओम तायल , मेंबर सेक्रेटरी सुरेश तायल , वाईस चेयरमैन राकेश तायल , मेंबर बी ओ जी रानी तायल  ने किया। पहले  थिएटर में एक घंटे का हरियाणवी सांग हुआ जिसमे उसमान सांगी एंड पार्टी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया | नाटक के आरंभ से पहले कुलदीप कुणाल को स्वदेश दीपक रास रंग सामान से भी सम्मानित किया गया। नाटक में पिता और पुत्र के रिश्ते को हास्यास्पद तरीके से दिखाया गया। इस कहानी के माध्यम से पिता पुत्र के खट्टे-मीठे रिश्तों को दर्शाया गया । नाटक दर्शाया गया  कि किस तरह हमारे समाज में हम (बच्चे) अपने माता-पिता के अनुभवों का तिरस्कार करते रहते है । एक पिता जीवन भर अपने पुत्र को हर काम के लिए टोकते रहते हैं उनको लगता है कि उनका बेटा अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है । लेकिन उसका बेटा इन सभी बातों को एक कान से सुनता है और दूसरे कान से निकाल देता है । जबकि कहीं ना कहीं पुत्र भी अपने पिता के होते हुए निश्चिंत रहता है कि मेरे माता-पिता अभी जीवित हैं तो मुझे किस बात की चिंता है । कहानी पीढ़ी दर पीढ़ी में आने वाले अंतराल, समय और उसके अनुभव को दर्शाती है और अंत में पिता की मृत्यु के बाद पुत्र अपने पिता का अनुकरण करने लगता है । कलाकार सोहन कुमार और प्रेरणा सिंह  ने अपनी से दुगनी उम्र का किरदार निभाते हुए चरित्र को जीवंत रूप देते हुए पारिवारिक रिश्तों के सही मायने बताए। साथ ही नाटक में पिंटू के किरदार में रविंदर और  रमा के किरदार में रूबी चौहान अपने हास्यात्मक अभिनय से दर्शकों को खूब हँसाया। नाटक के अंत में रमेश उर्फ रेमो की भूमिका में सुरेश ने अपने अभिनय और डांस के जरिये बदलती पीढ़ी को दर्शाया। जन संपर्क अधिकारी ओ पी रनोलिया  जानकारी दी आने वाले अगले दिनों में डॉ सतीश कश्यप एंड पार्टी हरियाणवी लोक गीत प्रस्तुत करेगी और डॉ संध्या शर्मा एंड पार्टी हीर राँझा सांग की प्रस्तुति देंगी | सांग के बाद सुमित श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित कामायनी वाराणसी पार्टी  “गेशे जाम्पा” और जे पी सिंह द्वारा निर्देशित रंगमंडप , दिल्ली “हाय हैंडसम” थिएटर नाटक भी होंगे | मुख्य अतिथि डॉ सुषमा यादव को पाईट मैनेजमेंट और रास कला मंच द्वारा सम्मानित  | मंच का सञ्चालन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ बी बी शर्मा  सुचारु रूप से किया गया | इस अवसर पर शुभम तायल , मेंबर बी ओ जी , डॉ शशि यादव , किरण , गौरव , अंकित , पवन जोशी , सुरेश निर्वाण , पवन जोशी (पगड़ी वाले ), अर्पित यादव , सह निदेशक , यशु दास , योगिता शर्मा , दीपक सिंगला , डॉ भरत , डॉ रश्मि, देवकी , पालिका  आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *