नायब तहसीलदारों को प्रदान की गई नई 5 बोलेरो गाडिय़ों की चाबियाँ
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में राजस्व
विभाग की ओर से विभिन्न नायब तहसीलदारों को प्रदान की गई नई 5 बोलेरो
गाडिय़ों की चाबियों को सभी नायब तहसीलदारों को भेट किया
और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राजस्व विभाग की ओर से विभिन्न
नायब तहसीलदारों को जो नई गाडिय़ां प्रदान की गई है
इससे वे सरकारी कार्यो के निष्पादन को सुचारू रूप से कर सकेंगे।
उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में नारियल फोडक़र और झण्डी दिखाकर
गाडिय़ों को रवाना भी किया।
इस मौके पर एडीएम स्वप्रील पाटिल, सीटीएम रविन्द्र मलिक,
नायब तहसीलदार अनील कौशिक, नायब तहसीलदार इसराना
सिराज खान, नायब तहसीलदार समालखा अभिमन्यु, नायब तहसीलदार मडलौडा
जयसिंह और तहसीलदार बापौली विनती अंतिल और ललिता जागलान(प्रशिक्षु) भी उपस्थित रहे।