सांसद नें किया भाजपा द्वारा लगाये हेल्प डेस्क का उदघाटन
करोना मरीजों की हर सम्भव सहयता करेगा ये हेल्प डेस्क – संजय
भाजपा केवल व केवल राजनैतिक दल ही नहीं अपितु सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाने वाला संगठन है – संजय
पानीपत 30 अप्रैल
भाजपा केवल व केवल राजनैतिक दल ही नहीं अपितु सामाजिक सरोकार व सामाजिक जिम्मेदारी निभाने वाला संगठन है. पर्यावरण की चिंता करते हुऐ पौधा रोपण हो या गत वर्ष करोना महामारी काल मे आम जन को मास्क, सेनेटाइजर या घर घर भोजन उपलब्ध करना हो.
सैदव जनता की सेवा मे भाजपा ततपर रही है अब ये कोरोना की दूसरी लहर आई हैअब फिर भाजपा जनता की सेवा मे तैयार है. इसी कड़ी मे आज़ ये हेल्प डेस्क यंहा स्तापित किया गया है. ये शब्द सांसद संजय भाटिया नें स्थानीय नागरिक अस्पताल (सिविल अस्पताल ) मे भाजपा द्वारा लगाये गए हेल्प डेस्क का उदघाटन करने के बाद कहे.
सांसद नें कहा की हेल्प डेस्क करोना के मरीजों व उसके तिमिरदारों की हर सम्भव सहयता करेगा.
सेवा ही संगठन की अवधारण पर काम करते हुऐ सेवा करेगा.
इस अवसर ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना नें बताया की हेल्प डेस्क मरीजों को भर्ती करवाना. मरीज की देखभाल आदि मे मदद करेगा.
चुंकि आम आदमी को कई जानकारी नहीं होती. उनको अस्पताल मे कोई दिक्कत ना हो हेल्प डेस्क सहयोग व सहयता करेगा.
डॉ अर्चना आगे बातया की होम आइसोलेसन वाले करोना मरीजों को दवाइयों की किट भी दी जायेगी आज़ हेल्प डेस्क पर युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष आर्य बॉलिंन्द्र मराठा व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष योगेश शर्मा की ड्यूटी रही.
इस अवसर मुख्य रूप से उत्तर शहरी मंडल अध्यक्ष प्रीतम ग़ुज्जर. मंडल महामंत्री दीनू खुंगर. मंडल उपाध्यक्ष किशोर गेहलोत व किरण कुमार मौजूद थे.