Uncategorized

डॉ वीरेंद्र ढांडा व डॉ केतन भारद्वाज नें कोविड प्रबंधन सहायता हेतु 40 लाख अनुदान राशि के लिए सांसद का किया आभार व्यक्त

सांसद संजय भाटिया नें पानीपत के सिविल अस्पताल क़ो कोविड प्रबंधन हेतु दी 40लाख अनुदान

पानीपत 13 मई (….)
पूरा देश कोविड माह मारी से त्रस्त है केंद्र सरकार व हरियाणा की राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही इस माह मारी क़ो निरयंत्रित करने की. ऑक्सीजन की मांग पूरी कर दी है. अस्पतालो मे बेड व्यवस्था सही की गई. ये सब सरकार की तेज गति से कार्य करने की पद्धति के कारणसंभव हो पाया है. सरकार नें बड़ी ही तत्परता से कालाबाजारों पर कठोर कार्यवाही की जो आज तक किसी भी सरकार नें नहीं की .

दवाइयाँ व अन्य कोविड की सुविधाएं लोगो क़ो मिल रही

आगे भी सरकार का प्रयास है की किसी भी कोविड के रोगी क़ो कोई भी असुविधा ना हो उसको समुचित इलाज मिले ये शब्द करनाल लोक सभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया नें पानीपत के सिविल अस्पताल के कोविड विभाग के आकाशमीक विभाग क़ो सँभालने वाले डॉ वीरेंद्र ढांडा व डॉ केतन भारद्वाज ज़ब कुछ मांग लेकर आए तब सांसद निधि से 40 लाख की बड़ी अनुदान राशि देनी घोषणा करते हुऐ कही.

सांसद संजय नें डॉक्टरों क़ो कहा की कोविड इलाज मे की धन की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी. इस राशि से 10 मल्टी पेरा मॉनिटर,20 इन्फूजन पंप,200 एन आर एम मास्क,10 एच एफ एन ओ मशीन.10 बी आई पी ए पी,2 ई सी जी मशीन,1 ए बी जी मशीन व 100 एन आई वी मास्क ख़रीदे जाएंगे इन उपकरणो के आने पर करोना पीड़ितों क़ो और अच्छा इलाज मिल सकेगा. सांसद संजय नें कहा सम्माननीय डॉक्टरों जी मांग बतायी उन सब के लिए ये अनुदान दिया गया आगे भी कोई आवश्यकता अनुसार मदद दी जायेगी.

सांसद नें कहा की सरकार की हर सम्भव कोसिस है की आम जन क़ो बेहतर से बेहतर सुविधा मिले उन्हीने जिक्र किया की अभी हरियाणा के स्वास्थ मन्त्री अनिल विज नें टीकाकरण हेतु वैक्सीन लेने हेतु ग्लोबल टेंडर लगाने की बात कही है.

उन्होने कहा इस माह मारी काल मे अपने स्वास्थ की चिंता नें करते हुऐ माननीय मुख्यमंत्री पुरे प्रदेश मे स्वयं जाकर सुविधाओं का जायजा ले रहे है. संजय नें आगे कहा की पानीपत मे 500 बेड का अस्थाई अस्पताल निर्माण सरकार की संवेदनशिलता दर्शता है.

उन्होंने कहा के रोडवेज की बसों क़ो अस्थाई अस्पताल मे तब्दील करना व मिनी बसों क़ो एम्बुलेंस मे तब्दील करना सरकार की गंभीरता प्रकट करता है. संजय नें फिर कहा नागरिकों के स्वास्थ पर कोई समझौता नहीं जो भी आवश्यकता होगी तुरंत पूरी की जायेगी.

डॉ वीरेंद्र ढांडा व डॉ केतन भारद्वाज नें इस सहयता के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया. इस अवसर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता नें कहा की जिस प्रकार हमारी सरकारे इस माह मारी से निपटने के सभी प्रयास कर रही है उसी प्रकार भाजपा संगठन भी करोना पीड़ितों व उनके परिवारों की सेवा मे जुटा हुआ है. करोना के मरीजों क़ो दवाइया की किट दी जाती ही. पार्टी के कार्यकर्ता मास्क व सेनेटिजर जरूरत मंदो तक पंहुचा रहे है. डॉ अर्चना इतना ही नहीं हमारे कार्यकर्ता प्लाज्मा दिलाने मे भी सहयोग क़र रहे सेवा ही संगठन क़ो सार्थक कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *