शिक्षा पाना अनुच्छेद 21A के अंतर्गत विद्यार्थियों का मूल अधिकार : जतिन मल्हौत्रा
एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा के द्वारा
राजकीय प्राथमिक पाठशाला वार्ड 10, रानी महल पानीपत के 50 जरूरतमंद व पढ़ाई में
होशियार विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के अंतर्गत पाठ्य सहायक सामग्री का वितरण किया।
चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने बताया कि विद्यालय के अनुभवी शिक्षक बोधराज ने संस्था
को जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सहायक सामग्री की आवश्यकता से अवगत कराया था
ताकि विद्यार्थी इसकी सहायता से अपना गृहकार्य पूरा करके समय पर कक्षा के ग्रुप
में डाल सके और पढ़ाई में कोई बाधा न आ पाए।
इसी को ध्यान में रखते हुए अलग अलग समय में विद्यार्थियों को बुलाकर पाठ्य सहायक सामग्री का वितरण किया गया।
विद्यालय की मुख्य शिक्षिका उमेश कुमारी ने भी विद्यार्थियों की मदद करने के लिए संस्था
के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों के
लिए संस्था बधाई की पात्र है जोकि अटल बिहारी वाजपयी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सर्व शिक्षा अभियान में छोटा सा योगदान है।
जतिन मल्होत्रा ने कहा कि निर्विरोध प्राथमिक शिक्षा पाना अनुच्छेद 21A के अंतर्गत
विद्यार्थियों का मूल अधिकार होने के साथ साथ बच्चो को निर्विघ्न प्राथमिक
शिक्षा उपलब्ध करवाना व अनुच्छेद 51A के अंतर्गत हर नागरिक का मूल कर्तव्य भी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कॉउन्सिल द्वारा दिमागी योग्यता पर आधारित एक टेस्ट लिया जाएगा
तथा टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा
ताकि शिक्षा को और रुचिकर बनाया जा सके व विद्यार्थियों को शिक्षा
के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षिका उमेश कुमारी, शिक्षक बोधराज,
रोशन लाल, सुमन कुमारी उपस्थित रहे।