Main Storyपानीपत

नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण का सिलसिला अभी जारी रहेगा : जतिन मल्हौत्रा

 

एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के पानीपत स्थित

स्थानीय कार्यालय मे नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें वार्ड-3 की युवा पार्षद अंजली शर्मा मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने अपने जुझारू व्यक्तित्व

के बल पर बहुत ही छोटी आयु में राजनीति में महत्वपूर्ण पद प्राप्त किया है

और राजनीति के क्षेत्र का सूर्य बनकर सबको अपने राजनीतिक गुणों के प्रकाश से प्रकाशमय कर रही हैं।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉउन्सिल के चेयरमैन जतिन मल्हौत्रा ने की।

चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने बताया कि एलीमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया

एक स्वयं वित्तपोषित संस्था है तथा नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम किसी भी सरकारी,

अर्धसरकारी अथवा सीएसआर के अंतर्गत नही है।

इसमे सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का वित्तिय योगदान नही है बल्कि कॉउन्सिल का नि:शुल्क

मशीन वितरण कार्यक्रम सरकार द्वारा नारी सशक्तीकरण के लिए चलाई गई महत्वकांक्षी योजनाओं

की तरह महिला स्वरोजगार के क्षेत्र में काउंसिल का एक छोटा सा प्रयास है।

सिलाई मशीन के आवेदन से लेकर वितरण तक की प्रकिया पूर्णतया निःशुल्क रही है तथा भविष्य में भी रहेगी।

इसी क्रम में काउंसिल द्वारा नि:शुल्क चलाए गए सभी सिलाई केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ एवं कन्याओं

को भी नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरित की गयी।

इस अवसर पर मुख्यातिथि पार्षद अंजली शर्मा ने कहा कॉउन्सिल द्वारा महिलाओं के

उत्थान में किया गया यह कार्य महात्मा गांधी के “मेरे सपनो का भारत” जैसा नजर आता है

तथा काउंसिल को महिला सशक्तिकरण करने वाले “जमीनी फरिश्ते” की संज्ञा दी।

और कहा कि मेरे पिता जी ने समाज सेवा में अपनी जान तक न्यौछावर कर दी थी।

इस अवसर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के समाजिक कार्य विभाग से आरती व अंजू

तथा कॉउन्सिल सदस्य अंकुर शर्मा, अंजू सिधे, बेला शर्मा, ममता शर्मा, कशिश वधवा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *