Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Storyपानीपत

आर्य कॉलेज के 14 विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में

गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के परीक्षा

परिणाम घोषित किए, जिसमें पिछली बार की तरह आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने

शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया |

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले सभी

विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य

की कामना की |

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार सफलता के लिए वाणिज्य विभाग

की विभागाध्यक्षा डॉ.मधु गाबा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्रबंधन समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा की इस शानदार

उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व कॉलेज के प्राध्यापकों

के कुशल मार्गदर्शन को जाता है।

 

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,

कुरुक्षेत्र ने बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित

किए जिसमें कॉलेज की बीकॉम की छात्रा निशु गर्ग ने 3138 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया |

वहीँ बीकॉम ऑनर्स की छात्रा आँचल ने 3446 अंकों के साथ पहला स्थान,

छात्रा पूनम ने 3435 अंकों के साथ दूसरा, हिमांशी ने 3397 अंकों के साथ चौथा,

प्रीती ने 3395 अंकों के साथ पांचवा, साक्षी जैन ने 3380 अंकों के साथ छठा,

काजल ने 3370 अंकों के साथ सातवाँ, अमीषा ने 3361 अंकों के साथ नौवा

स्थान के साथ अन्य विद्यार्थियों ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया |

साथ ही प्राचार्य ने यह भी बताया कि गत सप्ताह भी कई कक्षाओं के परिणाम

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 22

विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर

विश्व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है|

 

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी,

प्राध्यापक राजेश गर्ग, प्राध्यापक विवेक गुप्ता, आस्था गुप्ता, प्रिया गुप्ता, डॉ. मनीषा नागपाल,

पंकज चौधरी, समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *