Main Storyपानीपत

एसडी पीजी कॉलेज की छात्रा तन्वी ने बीए अंग्रेजी ऑनर्स परीक्षा में केयूके मेरिट लिस्ट में पाया पहला स्थान

 

कॉलेज की पांच छात्राओं का यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के टॉप टेन के पांच स्थानों पर कब्ज़ा  

एसडी पीजी कॉलेज की पांच होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्राओं ने बीए अंग्रेजी

ऑनर्स (छठे सेमेस्टर) की परीक्षा में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र की मेरिट लिस्ट में पहले

स्थान के साथ-साथ पांचवे, छठे, सातवें और नौवें स्थान पर कब्ज़ा कर कॉलेज

और जिले का न सिर्फ मान बढ़ाया बल्कि दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा दी.

प्रथम स्थान छात्रा तन्वी पूनिया ने 400 में से 380 अंक प्राप्त कर हासिल किया.

इसी कक्षा की छात्रा अभिलाषा ने 348 अंक पाकर पांचवा, गीतिका ने छठा,

अंजना रानी ने सातवाँ और आरू सैनी ने नौवां स्थान पाया और कॉलेज और जिले का मान बढाया.

परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दी.

उनके साथ एसडी पीजी कॉलेज प्रधान डॉ पवन गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज सिंगला,

अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सरिता दलाल समेत समस्त अंग्रेजी विभाग

के प्राध्यापक मौजूद रहे जिनमे प्रो अन्नू आहूजा, डॉ एसके वर्मा, डॉ संतोष कुमारी एवं डॉ मोनिका खुराना शामिल थे.

सभी ने छात्राओं को मिष्ठान खिलाते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और

उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

छात्रा तन्वी पूनिया के पिता डॉ मुकेश पूनिया एसडी पीजी कॉलेज में ही गणित

विभाग के विभागाध्यक्ष है.

विदित रहे की कॉलेज में बीए अंग्रेजी ऑनर्स कोर्स शुरू करने का मकसद छात्र-छात्रा

को एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम के लिए तैयार करना और उन्हें अंग्रेजी भाषा में

पारंगत बनाना रहा है.

यह कोर्स कॉलेज के सफलतम कोर्सेज में से एक है जिसमे प्रवेश को

लेकर विद्यार्थियों में विशेष रूचि रहती है.

कोर्स की शुरुआत से ही बीए अंग्रेजी ऑनर्स का परिणाम साल-दर-साल शानदार आ रहा है

और इस कोर्स में पढने वाले विद्यार्थियों को इसका खूब फायदा मिला है.           

                                                               

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *