केयूके की मेरिट सूची में आर्य कॉलेज के 3 विद्यार्थी
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की रूपल मिश्रा प्रथम
हिंदी दिवस के अवसर पर जगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज रोहिणी,दिल्ली (जिम्स) में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आर्य कॉलेज के की छात्रा रूपल मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।वहीं शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने बीएमसी के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य पुलिस के 3 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा रूपल मिश्रा और मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश गाहल्याण, डॉ. रितु मढ़ाढ़ व संदीप को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है, उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति का हर संभव यह प्रयास रहता है कि कॉलेज में विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उन्हें हर सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ।
प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर ज़ीम्स रोहिणी,दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गये जिसमें आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा रूपल मिश्रा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान हासिल कर कॉलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता व अपने प्राध्यापकों का भी गौरव बढ़ाया है।साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने बीए जनसंचार के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा शिवानी त्यागी व छात्र दीप हलदर ने 480 अंक लेकर संयुक्त रूप से मेरिट सूची में नौवां स्थान व छात्रा पूजा घणघस ने 479 अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीएमसी की छात्रा शिवानी त्यागी ने पांचवें सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में पहला स्थान, चौथे सेमेस्टर में दूसरा स्थान,तीसरे सेमेस्टर में पहला स्थान,दूसरे सेमेस्टर में दूसरा स्थान व पहले सेमेस्टर में पहला स्थान हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है।प्रचार्य ने यह भी बताया कि इस सप्ताह और गत सप्ताह भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 100 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में परीक्षा परिणामों में भी आर्य कॉलेज के विद्यार्थी इसी तरह से कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू,डॉ.रामनिवास डॉ. विजय सिंह, प्रो.दिनेश गाहल्याण, डॉ. रितु मढ़ाढ़ प्रो. संदीप जोशी समेत अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।