Main Storyसोनीपत

सोनीपत में स्कूल की छत गिरी, छात्रों सहित दो दर्जन से अधिक घायल

स्कूल में चल रहा था रिपेयरिंग का काम, कैंपस में पेपर देने के बाद अंदर बैग लेने गए थे छात्र,
तेज धमाके के बाद मलबे के नीचे दबे सोनीपत की गन्नौर तहसील के बाय गांव में जीवानंद

मॉडल पब्लिक स्कूल की छत गिर गई।

हादसे में तीसरी, चौथी कक्षा के बच्चे, अध्यापक और छत पर मिट्टी डाल रहे मजदूर दब गए।

चीख पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों समेत 35 लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे।

सुबह करीब11 बजे स्कूल के हॉल की छत पर मजदूर मिट्टी डालने का काम कर रहे थे।

स्कूल के इसी हॉल में तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे पढ़ते हैं।

बच्चे स्कूल के कैंपस में पेपर दे र‌हे ‌थे। परीक्षा खत्म होने के बाद क्लास में अपना बैग उठाने के लिए गए थे।

क्लास रूम में अध्यापक भी थे। इसी दौरान अचानक छत गिर गई और बच्चे,

अध्यापक और मजदूर दब गए। इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई।
उसके बाद स्कूल प्रबंधक और बाकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

आसपास के लोगों की मदद से सभी को निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

जहां 28 से ज्यादा लोगों की एंट्री हुई है, 7 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बच्चों को स्कूल की बस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनके रोने की आवाज गूंजती रही।

25 से ज्यादा बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई है। करीब सभी घायल बच्चों के सिर पर टांके लगे हैं।

वहीं मजदूर और अध्यापकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारियों ने हादसे की रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *