Main Storyपानीपतशिक्षा

आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई ने केयूके में लहराया लगातार चौथी बार जीत का परचम

आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई ने केयूके में लहराया लगातार चौथी बार जीत का परचम

  • प्रो. विवेक गुप्ता को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ एनएसएस अधिकारी सम्मान से नवाज़ा गया

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा 24 सितंबर को विश्वविद्यालय के आर के सदन में एनएसएस दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसमें आर्य कॉलेज ने लगातार चौथी बार सर्वश्रेष्ठ इकाई का पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने एनएसएस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा डुडेजा व सभी स्वयंसेवकों को इस शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।

वहीं आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने भी कॉलेज की एनएसएस इकाई को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी व प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें हमारे विद्यार्थियों पर गर्व है जो इतनी लगन के साथ सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली 162 इकाइयों के स्वयंसेवकों व समन्वयकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आर्य कॉलेज की एन एस एस इकाई को वर्षभर किए गए शानदार व बेहतरीन कार्यों के लिए लगातार चौथी बार सर्वश्रेष्ठ इकाई के रूप में पुरस्कृत किया गया। डॉ.जगदीश गुप्ता ने यह भी बताया कि एनएसएस इकाई को यह सम्मान सामाजिक व सामुदायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा व विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ दिनेश राणा द्वारा यह सम्मान आर्य महाविद्यालय के स्वयंसेवकों व प्रो विवेक गुप्ता को दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 162 एनएसएस इकाई के प्रभारियों में से आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ एनएसएस अधिकारी के लिए पुरस्कार दिया गया जो कि कॉलेज के लिए एक गर्व की बात है। आगे जानकारी देते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई वर्ष भर अलग-अलग तरह के जन जागरूकता अभियान चलाती रहती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान, जल संरक्षण अभियान, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान व आपातकालीन सेवाएं जैसे कई प्रकार के सामाजिक कार्य वर्षभर किए जाते हैं। साथ ही प्राचार्य ने यह भी बताया कि कोरोना काल में आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शानदार कार्य करते हुए मास्क व सैनिटाइजर वितरण, घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने व  गरीबों को खाना खिलाने संबंधी कार्य और साथ ही जो मज़दूर दूसरे राज्यों से आए हुए थे उन्हें लॉकडाउन में उनके घर पहुंचाने जैसे कार्य करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है।

वहीं आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण पल हैं कि हमारे कॉलेज की एनएसएस इकाई को लगातार चौथी बार सर्वश्रेष्ठ इकाई का पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय हमारे एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों को जाता है जो वर्ष भर अलग-अलग तरह की गतिविधियों में भाग लेते हैं और जन जागरूकता और सामाजिक कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज की इकाई द्वारा गतिविधियों के लिए पानीपत जिले के सिवाह गांव को चुना गया है जिसमें स्वयंसेवक वर्षभर अलग-अलग तरीके की गतिविधियां करते रहते हैं।

इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस इकाई प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा, प्रो. अदिति मित्तल सहित अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *