Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Storyपानीपत

बाल विकास कल्याण परिषद द्वारा आयोजित करवाई जाएंगी प्रतियोगिताएं

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद 14 नवंबर

बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर, मंडल स्तर और राज्य स्तर पर

प्रतियोगिताएं करवाने जा रही है।

जिला स्तर की प्रतियोगिताएं 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बाल भवन के प्रांगण में करवाई जाएंगी।

पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई

गई थी परंतु अब की बार यह प्रतियोगिताएं ऑफलाइन करवाई जाएंगी।

जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग,

ग्रुप सॉन्ग, कार्ड मेकिंग, फैंसी ड्रेस, रंगोली, स्केचिंग, क्विज कंपटीशन,

क्ले मॉडलिंग ऐसी 17 तरह की एक्टिविटी करवाई जाएंगी।

उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित

पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम

और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में

हिस्सा ले सकेंगे मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर

तक पानीपत में ही करवाई जाएंगी। इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं

2 नवंबर से 7 नवंबर तक होंगी।

उन्होंने जिला के सभी बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों से अनुरोध किया

कि इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लें और अभिभावक ,अध्यापक

इन प्रतियोगिताओं में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि ग्रुप प्रथम में

कक्षा प्रथम से पंाचवी तक, ग्रुप-2 में कक्षा 6 से 8वीं तक, ग्रुप-3 में 9वीं से 10वीं

कक्षा तक, ग्रुप-4 में कक्षा 11वीं से 12वीं तक भाग लेंगे।

अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थी केवल एक प्रतिभागी के

रूप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर सोमवार को प्रात: 9 बजे

बाल भवन पानीपत में रंगौली प्रतियोगिता में 1.30 घण्टे का समय, ग्रुप डांस प्रतियोगिता

में प्रत्येक ग्रुप में 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग की एक टीम का समय 6 से 8 मिनट तक,

थाली पूजन/कैलाश डैकोरेशन के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

12 अक्तूबर मंगलवार को प्रात: 9 बजे बाल भवन में ही सोलो डांस प्रतियोगिता में 3 से 5 मिनट का समय,

पोस्टम मैकिंग प्रतियोगिता में 2 घण्टे का समय, डिकलेमेशन कांटेस्ट में 3 से 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

13 अक्तूबर बुधवार को प्रात: 9 बजे सोलो सांग प्रतियोगिता में 3 से 5 मिनट का समय,

स्केनिंग ऑन दा स्पॉट में 2 घण्टे का समय, कार्ड मैकिंग के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

14 अक्तूबर वीरवार को प्रात: 9 बजे ही क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के लिए 1 घण्टे का समय,

देशभक्ति ग्रुप गीत के लिए 3 से 5 मिनट का समय, दीया/कैण्डल डेकोरेशन के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

18 अक्तूबर सोमवार को प्रात: 9 बजे बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता के लिए

3 से 5 मिनट का समय सोलो डांस प्रतियोगिता के लिए 3 से 5 मिनट का समय

और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए 1 से 2 मिनट का समय दिया जाएगा।

19 अक्तूबर मंगलवार को प्रात: 9 बजे बाल भवन में ही क्वीज प्रतियोगिता के लिए

30 मिनट का समय तथा अंग्रेजी व हिन्दी हस्त लेखन के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

21 अक्तूबर वीरवार को प्रात: 9 बजे ग्रुप डांस प्रतिोगिता के लिए 6 से 8 मिनट का समय,

गन गेम ब्वायज प्रतियोगिता के लिए 15 मिनट का समय, फन गेम गल्र्ज

के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निर्णाय मण्डल का फैसला अंतिम होगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर को सांय 5 बजे तक होगी।

प्रतियोगिता की सभी प्रविष्ठियां डीसीसीडब्ल्यू की सम्पत्ति होगी।

एक बच्चा ज्यादा से ज्यादा दो प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।

प्रतिभागी बच्चा इन एक्टीविटी के लिए अपना स्वयं का सामान ला सकेगा।

सभी प्रतिभागी अपने पिता का नाम, मोबाईल नम्बर व स्कूल ई-मेल आईडी के

साथ एन्ट्री दे सकेंगे। अधिक जानकारी के  लिए 0180-2652527 व 9306966019

पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *