Main Storyपानीपतहरियाणा

आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में दशहरा पर्व का आयोजन किया गया।

असत्‍य पर सत्‍य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयदशमी (दशहरा)

आज स्‍थानीय आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में दशहरा पर्व का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी,

श्रीमती रीटा ढींगड़ा और श्रीमती सरिता नारंग ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित करके की।

इस उत्‍सव में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

टीना, भव्‍या, सुजल ने एकल नृत्‍य से मंत्रमुग्‍ध कर दिया वहीं दूसरी ओर रिया व दान्‍या ने अपनी मीठी आवाज से कविता द्वारा सभी का मन मोह लिया।

कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने रामायण के संदर्भ में अलग-अलग किरदारों की आकर्षक वेश-भूषा धारण की और लघुनाटिका द्वारा सुन्‍दर प्रस्‍तुति दी।

प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने सभी बच्‍चों की सराहना की और कहा कि हमें अपनी प्राचीन परंपरा जोकि विरासत में मिली है उसका अनुकरण कर उसे यूँ ही गौरवमय बनाए रखना है।

विद्यालय में इस प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है ताकि बच्‍चे भी त्‍योहारों का महत्‍व जान सकें। रावण दहन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

आई. बी. एल. प्रबंधक कमेटी तथा प्रधानाचार्या जी की ओर से सभी को दशहरा पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *