Main Storyकरनाल

नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर शहर की सड़कों व बाजारों से अतिक्रमण हटाओं विशेष मुहिम की हुई शुरूआत

नागरिकों से अपील- अपने वाहनो को पार्किंग में करें खड़ा।  
 नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर शहर की व्यस्त सड़कों व बाजारों से
अतिक्रमण हटाओ की विशेष मुहिम बुधवार से शुरू हो गई। इसके तहत शहर की व्यस्त
एवं मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर
जुर्माना लगाया जाएगा।
डी.एम.सी. धीरज कुमार के नेतृत्व में सेनीटेशन अधिकारी महावीर सोढी की
टीम ने जी.टी. रोड पार फूसगढ़ रोड, ग्रीन बेल्ट तथा सेक्टर-6 व 7 के मार्किट व डिवाईडिंग
रोड एरिया में जाकर अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे। साथ-साथ उन्हें अपील भी
की गई कि वे अपना सामान हद में ही रखें, सड़क पर न आने दें, इससे यातायात अवरूद्ध
होता है।
टीम द्वारा मौके पर 8 चालान किए गए और जुर्माना राशि वसूल की गई।
नगर निगम आयुक्त की माने, तो यह अभियान अगले एक महीने तक चलेगा।
यह कदम त्यौहारी सीजन को देखते उठाया गया है। इस सीजन में शहर की सड़कों व सभी
मुख्य बाजारों में वाहन व ग्राहकों की बेतहाशा भीड़ जमा हो जाती है,
इससे यातायात अवरूद्ध होता
है और जाम लग जाते हैं। बता दें कि यह स्थिति शहर में रोजाना देखी जा सकती है, इसे देखते
अतिक्रमण हटाओ की विशेष मुहिम शुरू की गई है।
उन्होंने बाजार में आने वाले लोगों से भी
अपील की है कि वे अपने वाहनो को सड़क पर खड़ा करने की बजाए पार्किंग में ही खड़ा करें।
उन्होंने कहा कि जो लोग अपने वाहनो को सड़क पर खड़ा करेंगे,
टो-वैन की मदद से उनके
वाहन को कब्जे में लिया जाएगा और उनका चालान किया जाएगा।
मुहिम के नोडल एवं डीएमसी धीरज कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ
अभियान में रोजाना शैड्यूल बनाकर शहर के भिन्न-भिन्न भागों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर निगम के मुनादी वाहन से लोगों को अतिक्रमण न करने बारे जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील कर कहा कि शहर को त्यौहारी सीजन में भी साफ-सुथरा रखने में निगम की मदद करें,

बेकार पॉलीथीन या सामान को इधर-उधर ना फैंके, बल्कि उसे डस्टबिन में ही डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *