नीरू विज ने किए राजकीय उच्च विद्यालय राम नगर तहसील कैंप में लड़कियों को सेनेटरी पैड का वितरण
राजकीय उच्च विद्यालय राम नगर तहसील केंप में लड़कियों को सेनेटरी पैड वितरण
कार्यक्रम किया गया
जिस में मेरी धर्मपत्नी नीरू विज ने स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को सेनेटरी पैड
वितरण किए व गुड टच और बैड टच के बारे में बच्चियों को समझाया गया ताकि
समय आने पर बच्चियां अपनी सुरक्षा के प्रति निडर भाव अपना सकें, बच्चियों में सैनेटरी पैड
बांटकर स्वास्थ्य के बारे भी जागरूक किया गया । इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर पानीपत शहरी क्षेत्र में किए जाते हैं ।
बच्चों को शिक्षा के प्रति, स्वच्छता के प्रति , स्वास्थ्य के प्रति सजगता , एवं जागरूकता लाते हैं ।
आज के समाज में लड़कियों का बहुत योगदान है जो खेल में , भारतीय सीमा की रक्षा में लड़कियों का योगदान है ।
श्रीमती नीरू विज ने स्कूल कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को जागरूक किया ।
मै हुमना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था को , प्रधानाचार्य अनीता बटला जी को व समस्त स्कूल शिक्षक ,शिक्षिकाओं को उनके सतत प्रयासों के लिए साधुवाद देता हूँ।
मोना शर्मा ,सोनिया गाबा , मालती अरोड़ा ,महक दीवान ,अलका शर्मा ,इंदु कुकरेजा ,कविता शर्मा ,सीमा ,गीता,
साइना , जोगिंदर ,मुकेश ,रमेश, उमा दत्त ,सीमा ,शिल्पा ,रितु, नीतू , सविता संधु जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।