शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करवाना
सार्वजनिक सूचना
जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत के द्वारा
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 25.10.2021 को विधिक सेवा
शिविर का आयोजन आर्य कॉलेज के पार्किंग मैदान में जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से
दोपहर 2:00 बजे तक होगा। इस शिविर में सरकारी विभागों की भागीदारी रहेगी।
शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करवाना और
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। इस शिविर में निम्नलिखित
विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे जैसे कि नई और नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला पुलिस विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा
ऐड्स कंट्रोल सोसायटी, रेड क्रॉस सोसायटी, जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,
कृषि विभाग, सामान्य सेवा केंद्र, श्रम विभाग, डाक विभाग, ड्राइविंग लाइसेंस एवं कानूनी सेवाएं इत्यादि इत्यादि।
इन सभी विभागों से संबंधित समस्याओं के निपटारे, योजनाओं के बारे जानकारी व उनका फायदा उठाने के
लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत आपको सादर आमंत्रित करता है।
धन्यवाद