एसडी पीजी कॉलेज की वानिकी और नैंसी ने बीए अर्थशास्त्र आनर्स में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र की मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान
एसडी पीजी कॉलेज की दो होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र की बीए इकोनॉमिक्स आनर्स की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में चौथा और आठवां स्थान पाकर प्रदेश, कॉलेज और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. वानिकी ने चौथा और नैंसी ने आठवाँ स्थान पाकर बीए इकोनॉमिक्स आनर्स चतुर्थ सेमेस्टर में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र के अन्य सभी कालेजो को पीछे छोड़ते हुए यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में ये स्थान प्राप्त किये. वानिकी ने ने 400 में से 372 अंक प्राप्त कर चौथा और नैंसी ने 400 में से 359 अंक प्राप्त कर आठवाँ स्थान प्राप्त किया. विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दी. एसडी पीजी कॉलेज प्रधान श्री पवन गोयल और अर्थशास्त्र विभाग से प्रो सविता पुनिया, प्रो सुषमा, प्रो रेखा गुप्ता, प्रो शीला अहलावत, प्रो मन्नू, प्रो ज्योति ने इन दोनों छात्राओं की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. विदित रहे की अर्थशास्त्र विषय में आनर्स कोर्स शुरू होने से जिले और राज्य के विद्यार्थीं को बहुत लाभ मिला है. ऑनर्स पाठ्यक्रमो में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में लगभग हर वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इस बार का परिणाम भी उसी परिपाटी का द्योतक है.
एसडी पीजी कॉलेज प्रधान श्री पवन गोयल ने अपने सन्देश में कहा की वानिकी ने चौथा और नैंसी ने कॉलेज की अन्य बेटियों को भी प्रेरित किया है. दोनों छात्राओं की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी कुछ अच्छा करने के लिए अवश्य प्रेरित करेगी. एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी अपने हर छात्र एवं छात्रा के भविष्य को उज्जवल एवं सुरक्षित बनाना चाहती है तथा इस बात के लिए भी निरंतर प्रयासरत है की यहाँ के विद्यार्थी नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा पाकर समाज और मानवता की सेवा करे. उन्होनें कहा की आज के समय में इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में अपार संभावनाए है.
अपने वक्तव्य और आशीर्वचन में प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा की कॉलेज के बीए इकोनॉमिक्स के छात्र-छात्राएं बहुत ही होनहार है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सैदव रहती है. वानिकी और नैंसी ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर विश्वविधालय में चौथा और आठवाँ स्थान पाया है. कॉलेज में इसी उद्देश्य से बीए इकोनॉमिक्स आनर्स की शुरुआत की गई है ताकि छात्र-छात्राओ को स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने के बाद इस विषय को पढने और समझने में फायदा ही फायदा मिले और इन दोनों छात्राओं के परिणाम ने इस बात को साबित भी कर किया है. कॉलेज यदि खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में शिखर पर है तो शैक्षणिक गतिविधियों में भी इसका कोई सानी नहीं है. यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में एक ही कॉलेज की दो छात्राओं का स्थान पाना कोई साधारण बात नहीं है. इन्होनें इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापकों और एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी की तारीफ़ की. उन्होनें कहा की इकोनॉमिक्स क्षेत्र में निपुणता प्राप्त करने वाले के लिए कैरियर में बहुत सारे विकल्प मौजूद है. स्कूलों, कॉलेजों, निजी एवं सरकारी कंपनियो में अर्थशास्त्र विशेषज्ञों के लिए प्रचुर संभावनाए मौजूद है.
वानिकी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कॉलेज प्रशासन, प्राचार्य, अपने प्राध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया. उन्होनें कहा की उनकी माता प्रो रेखा गुप्ता ने विशेष तौर पर उन्हें प्रेरित और प्रौत्साहित किया है जिसका परिणाम आज सभी के सामने है. नैंसी ने कहा की वे भविष्य में भी अपने निर्धारित लक्ष्य की तरफ इसी तरह से मेहनत और लगन के साथ आगे बढती रहेगी और इस विषय में महारथ हासिल करेंगी.