Main Storyपानीपत

दिव्यांग मूल्यांकन शिविर में लगभग 300 दिव्यांगों ने लिया लाभ।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी व जिला प्रशासन द्वारा आर्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के खेल मैदान में दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार के उपक्रम संस्थान एलिम्को के सहयोग से आयोजित इस शिविर का लगभग 300 दिव्यांगों ने लाभ लिया। जिसमें से 250 दिव्यांग जनो का मूल्यांकन हुआ और 50 नए पंजीकरण किए गए। जल्द ही सभी को सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। शिविर में मुख्य अथिति के रूप में सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहरी विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज व जजपा जिला प्रधान सुरेश काला उपस्थित रहे। नीरू विज ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त सुशील सारवान ने की। उपायुक्त ने सभी संस्थाओं का आभार करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी व जिला प्रशासन पानीपत समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करती रहती है। वही सांसद  का कहना है कि हरियाणा सरकार हर वह प्रयास कर रही है जिससे आमजन की समस्याओं का समाधान हो उन्होंने विकलांगों को दिव्यांग कहने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी व्यक्त किया। शिविर में रोटरी क्लब पानीपत सेन्ट्रल द्वारा दिव्यांग जनों के लिए जलपान व भंडारे की व्यवस्था भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *