सांसद अरविंद शर्मा का फूंका पुतला
दिए गए बयान पर माफी मांगे सांसद- जेपी कौशिक
भिवानी, 08 नवंबर : किसान आंदोलन के बीच रोहतक सांसद अरविंद शर्मा के बयान ने प्रदेश पर खलबली मचा दी है। किसान समर्थको में सांसद के बयान पर गुस्सा है। भिवानी में गुस्सा जाहिर करते हुए भिवानी व्यापार मंडल ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोहतक सांसद अरविंद शर्मा का पुतला फूंका। इस दौरान भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा सांसद अरविंद शर्मा द्वारा अशोभनीय व भड़काऊ बयान देना निंदनीय है। इस तरह के बयान से भाईचारा खराब होता है। उन्होंने कहा तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान शांतिपूर्ण व अनुसाशन के साथ लड़ाई लड़ रहा है लेकिन बीजेपी सरकार व उसके नेता किसानों को बदनाम व उकसाने की कोशिश करते हैं। जेपी ने कहा सांसद अरविंद शर्मा को अपने दिए हुए बयान पर त्याग पत्र दे व किसानों से ओर जनता से माफी मांगे। इस अवसर पर कबीर, विजेंद्र, शमशेर सिंह, आनंद सांगवान, संजय वाल्मीकि, नरेंद्र, बादल, रविन्द्र, छोटू, मनीष, बलबीर, जयभगवान, रामकुमार, शिवम कौशिक, सतनारायण, रामायण, प्रवीण गुप्ता, संजय सैनी, राजू, अनिल आदि व्यापारी मौजूद रहे।