Main Storyआप सबकी दहाड़पानीपत

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का जिला पानीपत का नौवां त्रिवार्षिक जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नं० 41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का जिला पानीपत का नौंवा त्रिवार्षिक जिला प्रतिनिधि सम्मेलन बी & आर के दफ्तर में आयोजित हुआ।जिला चुनाव करवाने के लिए राज्य कमेटी की ओर से शीलक राम मलिक, ओमपाल भाल, रामभक्त श्योक्ंद चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे।
आए हुए सभी राज्य कमेटी के चुनाव पर्यवेक्षक व जिला सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व अन्य भाईचारा संगठनों से आए हुए नेताओं को सम्मानित किया गया।
जिला के जिला कोषाध्यक्ष पाले राम आटा द्वारा अपनी रिपोर्ट तमाम कार्यकाल में हुए आंदोलन,आंदोलन में भागीदारी,राज्य की परिस्थितियां,सांगठनिक स्थिति पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट के साथ साथ जिला की आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया।इसके बाद जिलाप्रधान व कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट पर सभी ब्रांचों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार प्रकट किए। तत्पश्चात जिला प्रधान, कोषाध्यक्ष द्वारा सभी सवालों का जवाब दिया गया।उसके पश्चात जिला प्रधान द्वारा अपनी जिला कमेटी का त्यागपत्र प्रस्तुत वर्तमान कमेटी को भंग कर दिया ताकि नई कमेटी का चुनाव का रास्ता दूरस्थ हो सके।
राज्य कमेटी के चुनाव पर्यवेक्षक को द्वारा संगठन के संविधान अनुसार प्रक्रिया को अपनाते हुए ने जिला कमेटी का चुनाव करवाया गया।जिसमें चेयरमैन श्री शिशपाल मलिक जिला प्रधान अमरजीत मलिक,उप प्रधान रमेश दूहन, सचिव नीरज शर्मा,सह सचिव अंग्रेज,कोषाध्यक्ष अजय मलिक,ऑडिटर रामपाल कुंडू को सर्वसम्मति से चुना गया।राज्य प्रधान शिशपाल मलिक द्वारा सभी चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
जिला प्रतिनिधि सम्मेलन में राज्य कमेटी की तरफ से शिलक राम मलिक रामभक्त श्योकद , ओमपालभाल जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ से कश्मीर सिंह , अमरीश त्यागी, ब रिटायर संघ से बलवान, भले राम और नगर निगम से सुभाष चंडालिया, ओर सभी ब्रांचों के पदाधिकारियों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *