कड़ी मेहनत से इस मुकाम को छूने वाली पूनम ने अपनी मेहनत से आज अपनी सफलता के झण्डे गाडकर बताया दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नही
सब इंस्पेक्टर में चयन होने वली और कड़ी मेहनत से इस मुकाम को छूने वाली पूनम ने अपनी मेहनत से आज अपनी सफलता के झण्डे गाडकर बताया दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नही। इस कड़ी मेहनत की कहानी स्थानीय सनौली रोड पर स्थित कॉर्पोटिव बैंक में बतौर डाटा ऑप्रेटर पूनम की है। पूनम खुद जिला यमुनानगर से सम्बंध रखती हैं और पानीपत में उक्त बैंक में कार्यरत हैं। उनका हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर चयन हुआ है। एक कार ड्राईवर की बेटी अपने आप पर फूली नही समा रही। इसका श्रेय वे अपने माता-पिता और अपने पति संदीप को दे रही हैं। इनके पति संदीप उपायुक्त कार्यालय में डी-ग्रुप में चयनित होकर सेवादार के पद पर कार्यरत हैं।
पूनम ने बताया कि जिस दिन सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट आया उस दिन वे अपने विवाह की पहली वर्षगाठ बनाने की तैयारी कर रही थी। जब यह समाचार उन्हें पता चला तो उन्हें यह वर्षगाठ का तोहफा मिला। उन्होंने भी सरकार की पारदर्शी कार्य प्रणाली पर भरोसा जताते हुए इस भर्ती का श्रेय सरकार और बोर्ड को दिया। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए अंतिम मौका था। उन्होंने आवेदन किया और कड़ी मेहनत और भगवान के आर्शिवाद से उनका चयन हो गया। पूनम की शादी लाड़वा के समीप गांव में हुई है लेकिन दोनों पति-पत्नी पानीपत जिला में ही कार्यरत हैं। पूनम के बड़े भाई आईटीआई विभाग में लगे हैं और इनकी बहन यमुनानगर उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत है।
पूनम ने बताया कि पुलिस में नौकरी करने का जज्बा उनके मन में शुरू से ही था। जज्बे के साथ-साथ वे अपने कर्तव्य का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी के साथ करेंगी। खाकी वर्दी पहनने से हौसला तो बढ़ता ही है साथ ही साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती है लेकिन वे अपनी जिम्मेदारियों को सभी को साथ लेकर निभाएंगी।