हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पद्मश्री वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने की मुलाकात
इस मुलाकात के दौरान प्रदेश की खेल नीति और खेलों को बढ़ावा देने के संदर्भ में चर्चा हुई ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गूंगा पहलवान को आश्वासन दिया कि राज्य की खेल नीति के नियमानुसार वे
जिस नौकरी और लाभ के लिए पात्र होंगे , वे उन्हें अवश्य मिलेंगे ।
मुख्यमंत्री के आश्वासन पर वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी
जाने वाली सबसे अधिक इनामी राशि को लेकर हरियाणा की खेल नीति की देश में ही
नहीं विदेशों में भी सराहना होती है।
अन्य प्रांत भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण करने के लिए
हरियाणा का दौरा कर चुके हैं। हरियाणा सरकार खेलों
को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है ।