आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता’ का किया गया आयोजन
स्थानीय आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में ‘जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता’
का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जिले भर से आए मिलेनियम स्कूल ,
दयालसिंह पब्लिक स्कूल, बालविकास, सेंट मैरी स्कूल, पॉइट संस्कृति स्कूल,
राजकीय माध्यमिक स्कूल (बबैल), राजकीय माध्यमिक स्कूल (जाटल),
नवज्योति स्कूल (जलालपुर) और आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में विकास वर्मा, मोहनसिंह रहे। इस प्रतियोगिता में
बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर आई। प्रधानाचार्या सोनिया चावला ने बच्चों
को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं
बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सहायक होती हैं और उनकी
क्षमता व जनून का भी पता चलता है।