Main Storyपानीपत

विधायक महीपाल ढांडा ने किया पीने की पानी की पाईप लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास

पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने वार्ड 24 स्थित कुलदीप नगर में आयोजित कार्यक्रम में पानी की पाइप लाईन डालने के कार्य का नारियल तोडकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने विधायक का फूलमाला व
पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में वार्ड 24 की पार्षद मंजीत कौर व सैकड़ों की संख्या में वार्ड व कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
विधायक महीपाल ढांडा ने कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुलदीप नगर में पीने के पानी की पाइप लाईन डलने से हर घर को पीने का स्वच्छ पेयजल मिलेगा। हल्के के गांवों व कॉलोनियों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जहां पर भी पीने के पानी की दिक्कत थी, वहां पर नये ट्यूबवैल लगवाये गये है। यदि किसी स्थान पर अब भी पीने के पानी की कमी है तो वहां पर भी ट्यूबवैल लगवाया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, सुरेंद्र जोगी, सुरजीत सिंह, राजपाल हरिनगर, अतर सिंह शास्त्री, कपिल राणा, अतर सिंह प्रजापत, दीपक संध्यान, जसविंद्र संधु, जयसिंह संधु, पप्पू प्रजापत, दयानन्द, नरेश, नवीन, आशु, संजय चहल, दयानन्द यादव, राहुल पाठक व महेंद्र यादव सहित सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *