Uncategorized

पत्रकारिता वर्तमान में मात्र अखबार पत्रिका तक सीमित नहीं रही अपितु रेडियो टीवी से गुजरती हुई डिजिटल

मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों तक पहुंच गई है। प्रेस काउंसिल की स्थापना के समय तय किए गए दिशा-निर्देश आज की
बदलती परिस्थितियों में नाकाफी साबित होते हैं । प्रेस काउंसिल की स्थापना दिवस के अवसर पर हमें उन्हें नवीन तकनीक पर आधारित पत्रकारिता के युग में बदलने का पथ प्रशस्त करना चाहिए । यह टिप्पणी हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र
सिंह चौहान ने आर्य कॉलेज पानीपत में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारिता: दशा, दिशा और चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी के आयोजन के अवसर पर की।
संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता हितेश शंकर संपादक पांचजन्य, विशिष्ट अतिथि रणदीप सिंह
घनगस मीडिया कोऑर्डिनेटर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, बीज वक्ता देवेंद्र कथूरिया टोटल
टीवी ब्यूरो चीफ जीटी रोड बेल्ट ने शिरकत की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ
व स्मृति चिन्ह देकर हार्दिक स्वागत व आभार व्यक्त किया। उन्होने सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे संगोष्ठी में बतौर वक्ता पधारे और सभी विद्वानों के अनुभवों से सीख ले
उन्नत कैरियर का मार्ग प्रशस्त करें। साथ ही उन्होंने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि रणदीप सिंह घनगस ने अपने वक्तव्य में कहा कि हरियाणा की पत्रकारिता के इतिहास पर विशेष रूप से कार्य होना चाहिए। उन्होंने सभी मौजूद पत्रकारों व शिक्षक गणों
से आह्वान किया कि हिंदी पत्रकारिता में हरियाणा के इतिहास विषय पर कार्य होना चाहिए व भविष्य में इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए निरंतर प्रयास होते रहने चाहिए।
बीज वक्ता देवेंद्र कथूरिया ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हमें चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने संगोष्ठी के विषय दशा, दिशा और चुनौतियों पर
विस्तृत चर्चा की।
मुख्य वक्ता हितेश शंकर ने बताया मीडिया में अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें अपने आप
में निखार लाना होगा, हमें लगातार चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल वर्क पर भी हमें अभ्यास करते रहना
चाहिए।
सभागार में मौजूद विद्यार्थियों व शिक्षक गणों ने वक्ताओं से प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी
जिज्ञासा शांत की|
इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी पंचकूला द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी का भी आयोजन
किया गया|
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्र और टीवी चैनलों और सोशल मीडिया से पत्रकारों ने
शिरकत की। इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन असंध के अध्यक्ष हरीश मदान, शूरवीर संदेश पत्रिका के प्रधान संपादक यशपाल राणा, दलसिंह मान, नरेंद्र मान, संजय जैन, कॉलेज उप
प्राचार्य व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर, प्रो.सतबीर सिंह, प्रो. विजय सिंह, डॉ रितु, प्रो.संदीप जोशी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
बॉक्स : विद्यार्थी पढ़ाई के दौरान प्रयोगात्मक व व्यवहारिक शिक्षा से भी लाभान्वित हो
सके! इस उद्देश्य से रेडियो ग्रामोदय के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कम्युनिटी रेडियो को अपनी मीडिया लैब के रूप में प्रयोग करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *