Main Storyपानीपत

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में तीन दिवसीय टेलेंट शो का शानदार एवं रंगारंग आगाज    

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में तीन दिवसीय टेलेंट शो का शानदार एवं रंगारंग आगाज    

प्रथम दिन पेंटिंग, भाषण और काव्य-पाठ में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं  

     

एसडी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओ के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने तथा उन्हें उचित मंच प्रदान करने हेतू तीन दिवसीय टेलेंट हंट एवं शो का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, गायन, वादन, मोनो-एक्टिंग, मिमिक्री, क्विज, भाषण, काव्य –पाठ और पेंटिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा. प्रथम दिन पेंटिंग, भाषण और काव्य-पाठ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे क्रमश: सौरभ खुराना, आरती और याशिका ने बाजी मारी और प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन एसडी पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने किया. पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन और निर्णाय प्रो गीता प्रुथी, डॉ मोनिका खुराना, डॉ दीपा वर्मा और प्रो इंदु पुनिया की निगरानी में एवं भाषण और काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन प्रो अन्नू आहूजा, डॉ संतोष कुमारी, डॉ कुसुम लता, डॉ भारती गुप्ता और प्रो अंजली की अगुआई में हुआ. आज की प्रतियोगिताओ में पारंगत एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का चयन किया गया जो भविष्य में विश्वविधालय यूथ फेस्टिवल, रत्नावली एवं इसी प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओ और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नेतृत्व करेंगे और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे. विदित रहे की प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा नकद पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा.

टैलेंट शो के प्रथम दिवस कला, वाणिज्य एवं विज्ञानं संकाय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने पेंटिंग, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं में भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में ‘भौतिकवाद एवं आध्यात्मवाद और नौकरी-पेशा करने वाली महिलाओ’ विषय पर भाषण दिए गए. जिसका परिणाम इस प्रकार रहा-

प्रथम            आरती           बीएससी तृतीय

द्वितीय           वरुण            बीए प्रथम

तृतीय                आकाश          बीएससी तृतीय

काव्यपाठ प्रतियोगिता ‘संयुक्त परिवार, बाल-श्रम, औरत, ज्ञान का दीप जलाना है और मैं स्त्री हूँ’ विषयों पर आयोजित हुई जिसका यह परिणाम रहा –

प्रथम       याशिका           बीए द्वितीय

द्वितीय      तान्या और मुस्कान  बीए तृतीय अंग्रेजी और एमएससी रसायन

तृतीय           नेहा और निधि    बीएससी तृतीय और बीए तृतीय

पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम-

प्रथम            सौरभ खुराना           बीए प्रथम

द्वितीय           रचना                 बीएससी मेडिकल प्रथम

तृतीय                हिमानी                बीएससी तृतीय

सांत्वना          हर्ष वधावन और पायल   बीकॉम द्वितीय

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *