बाल महोत्सव पुरुष्कार वितरण समारोह
बच्चो के चेहरे पर बाल महोत्सव ने लौटाई कोरोना के बाद खुशी-संजय भाटिया
जिला प्रसाशन वचनबद्ध है बच्चो के हर तरह के विकास के लिए-सुशील सारवान*
मेरी माँ कहती थी दिन का एक घण्टा बच्चो के साथ बिताना चाहिए- संजय भाटिया
बाल महोत्सव के पुरुस्कार वितरण समारोह में सांसद संजय भाटिया पहुँचे बच्चो को आशीर्वाद देने
बाल महोत्सव के सफल समापन पर पानीपत बाल भवन में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर विजेता बच्चो को सम्मानित किया गया ।मुख्यतिथि के तौर पर उपायुक्त पानीपत सुशील सारवान व अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद संजय भाटिया व सीटीएम रविन्द्र मलिक ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की।इस मौके पर पानीपत जिले के चार सौ पचास बच्चो को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम एक सो दस बच्चे सेकिंड एक सो दस व तीसरे स्थान पर एक सो पन्द्रह बच्चे व सांत्वना पुरस्कार 115 बच्चो को मिला। सांसद संजय भाटिया उपायुक्त सुशील सारवान ने अपने हाथों से बच्चो को पुरुस्कार बांटे।
इस मौके पर सुशील सारवान जी ने कहा कि जिला प्रसाशन वचनबद्ध है जिले के बच्चो के हर तरह के विकास के लिए सरकार की हर बच्चो से सम्बंधित योजना से बच्चो को जोड़ेगा ओर जिले के एक भी बच्चे को मायूस नही होने देगा।
वही सांसद संजय भाटिया जी ने कहा कि कोरोना में बच्चे मायूस हो चुके थे लेकिन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद नेकोरोना के बाद बच्चो को बड़ा मंच देकर उनके चेहरे पर खुशी लौटाई है,भाटिया ने कहा कि मेरी माँ कहती थी दिन का एक घण्टा सन्तो ओर बच्चो के साथ बिताना चाहिए दिन अच्छा जाता है इसलिए वह बच्चो के कार्यक्रम को कभी नही छोड़ते उनकी यही कोशिश रहती है कि व्यस्तता के बावजूद भी कार्यक्रम के लिए समय निकाले।कार्यक्रम में सांसद भाटिया ने बाल दिवस पर बच्चो के नाम राज्यपाल बंडारू दतात्रेय जी का पत्र बच्चो को पढ़कर सुनाया
कार्यक्रम को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक बखूबी संभालने वाली जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि आज उन्हें खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई है जिले के बच्चो को उनका हक मिला है जिसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की थी।उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के के लिए सहयोग के लिए उपायुक्त सुशील सारवान समेत बाल भवन के तमाम स्टाफ सदस्य का धन्यवाद व्यक्त किया।