Main Storyपानीपतशिक्षा

विद्यार्थी प्रतिदिन समाचार पत्र अवश्य पढ़ें – यतिन त्यागी

जनसंचार विभाग में हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन

विद्यार्थी प्रतिदिन समाचार पत्र अवश्य पढ़ें – यतिन त्यागी

पानीपतः मंगलवार 23 नवंबर 2021

आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की संचार एशोसिएसन के तत्वावधान में

विस्तार व्य़ाख्यान का आयोजन करवाया गया।

आयोजन में मुख्य वक्ता के तौर पर हैदराबाद के ई टीवी भारत

के प्रोडूसर यतिन त्यागी ने शिरक्त की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने

मुख्या वक्ता का स्वागत किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन

के लिए जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश गाहल्याण व

अन्य स्टाफ सदस्य को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह

के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है|

उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हमें चुनौतियों का मुकाबला

कर दृढ निश्चय से आगे बढ़ना होगा, तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण

हो सकता है|

उन्होंने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं|

विद्यार्थियों को दिन दुगनी रात चौगुनी मेहनत करने से निश्चित रूप से

उनका लक्ष्य मिलता है |

मुख्य वक्ता यतिन त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा

कि जो विद्यार्थी भविष्य में मीडिया के क्षेत्र में जाकर अपनी पहचान बनाना

चाहते है उन विद्यार्थियों को बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि विद्यार्थी हर रोज कम-से-कम दो घंटे

समाचार पत्र अवश्य पढ़ें और अच्छे-अच्छे साहित्यकारों के उपन्यास पढ़ें।

यतिन त्यागी ने विद्यार्थियों को समाचार लेखन की बारीकियों से अवगत

करवाया व समाचार किस प्रकार लिखें जाते है यह भी बताया।

जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि इस प्रकार के

आयोजनों से मीडिया के विद्यार्थियों को मीडिया से रूबरू होने का

अवसर मिलता है और विद्यार्थी किस प्रकार अपने आप को तैयार

करके मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *