उपायुक्त ने दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस पर शपथ।
26, नवम्बर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया गया था। उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश का संविधान बनाने के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया था। इस सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को बनाया गया था। संविधान सभा द्वारा संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडक़र की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया था। संविधान सभा की दो साल ग्यारह महीने और 17 दिनों की कड़ी मेहनत से भारतीय संविधान तैयार किया गया था। इसी दिन इस संविधान को दुनिया के सबसे बड़े लिखित संविधान के रूप में स्वीकृति मिली थी।
उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत को सम्पूर्ण प्रभुसत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिर्पेक्ष, लोकतांत्रितक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, अभिव्यक्ति, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्रदान करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाले और भाईचारा बढ़ाने के लिए शपथ दिलवाई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत धीरज चहल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम रविन्द्र मलिक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।