Main Storyकला-संस्कृति

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार मातादीन भंगी की जयंती पर किया नमन

मातादीन भंगी नहीं होते तो सन् 1857 का महान गदर इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं होता और न ही मंगल पांडेय सिपाही विद्रोह के नायक बनते। इतिहासकारों ने मातादीन के साथ अन्याय किया। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार को इतिहासकारों ने भुला दिया। यह बात सोमवार को राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गणेशीलाल वर्मा ने स्थानीय दिनोद गेट, गांधी नगर में स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी मातादीन भंगी की जयंती पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर गणेशीलाल वर्मा ने अमर शहीद मातादीन भंगी की जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का शोला मंगल पाण्डेय थे तो शोले में आग पैदा करने की प्रथम चिगारी मातादीन भंगी थे। मातादीन के पूर्वज मेरठ के रहने वाले थे। मगर वे नौकरी के सिलसिले में अंग्रेजों की तत्कालीन राजधानी कोलकाता में बस गए थे। वहां मातादीन बैरकपुर कारतूस फैक्ट्री में सफाई कर्मी थे। अंग्रेज फौज के संपर्क में रहने से मातादीन को वहां की सारी गतिविधियों की जानकारी रहती थी।

22 जनवरी 1857 को मातादीन ने मंगल पाण्डेय से कहा था कि जिन कारतूसों पर गाय और सूअर की चर्बी लगी होती है, उन्हें अपने मुंह में डालकर दांतों से तोडक़र बंदूक में लगाते हो। यह सुनकर मंगल पाण्डेय के अंदर अंग्रेजों के प्रति विद्रोह की ज्वाला भडक़ उठी। विरोध को दबाने के लिए अंग्रेज अधिकारियों ने मंगल पांडेय पर गोलियां चला दी। इस घटना के कारण सैनिकों में विद्रोह भडक़ उठा। मातादीन भंगी भी कर्तव्य निभाने में पीछे नहीं रहे।

उन्होंने अंग्रेजों के रखे हथियारों, गोला-बारूद, रसद तथा ठिकानों का पता विद्रोही सिपाहियों को बता दिया और और 1857 की क्रांति में बड़े सहयोगी बन गए। बाद में अंग्रेजों ने भारतीय सैनिकों को विद्रोह के लिए भडक़ाने का मुख्य आरोपी मातादीन भंगी को माना। यह मुकदमा मातादीन भंगी के नाम से चला। सभी गिरफ्तार क्रांतिकारियों को कोर्ट मार्शल के जरिए फांसी की सजा दी गई। मातादीन भंगी भी मातृभूमि के लिए 08 अप्रैल 1857 को शहीद हो गए। पहली फांसी मातादीन भंगी को दी गई। उसके बाद मंगल पांडेय और बाकी गिरफ्तार सैनिकों को फांसी दी गई।

वर्मा ने कहा कि शहीद मातादीन भंगी 1857 की क्रांति के जनक थे, जिनकी शहादत को इतिहास के पन्नों में कही दबा दिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी जयंती मनाने का उद्देश्य उनकी वीरगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि आने वाली पीढिय़ां ये जान से कि हमारी आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। इस अवसर पर हवलदार धर्मसिंह, पूर्व हैडमास्टर रामफल सिंहमार, बजरंगलाल सैन, मूर्ति देवी, कुमारी जीनत, महक, ऊषा, महाबीर यादव, रियान यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *