Main Storyकरनाल

खालसा कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

गुरु नानक खालसा कॉलेज में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविता पाठ, भाषण, प्रश्नोत्तरी, चित्रकारी एवं संगीत वादन आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने मां सरस्वती की चरणों में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। प्राचार्य ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्तित्व एवं कला में निखार आता है। सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. बीर सिंह ने प्राचार्य एवं मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज सांस्कृतिक क्षेत्र में अनेक पुरस्कार जीतकर विभिन्न आयाम स्थापित कर चुका है। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में नवीस को पहला, राहुल को दुसरा तथा आशीष ने तीसरा पुरस्कार जीता। संभाषण प्रतियोगिता में नीतिश ने पहला, कशिश ने दूसरा व प्राची व दीपांशु ने तीसरा पुरस्कार जीता। कविता पाठ में मोनिका ने पहला, हरमीत कौर व नीतिश ने दूसरा, गोविंद, अमृतकौर व काशिश ने तीसरा पुरस्कार जीता। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, अमित व विशाल ने पहला, आशीश, रिंकल व अमित ने दूसरा तथा अभिषेक, नरौतम व आदित्य ने तीसरा पुरस्कार जीता। वहीं डा. कृष्ण अरोड़ा के नेतृत्व में संगीत वादन में अमन ने पहला, केशव ने दूसरा तथा मानसी ने तीसरा पुरस्कार जीता। कार्यक्रम में मंच का संचालन डा. देवी भूषण व डा. दीपक ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रो. शशि मदान, प्रो. अजय, प्रो. पंदीप, प्रो. बलजीत कौर व प्रवीण कौर ने निभाई। कॉलेज प्रबंधन के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर डा. गुरिंद्र सिंह, प्रो. चेष्टा अरोड़ा, डा. मीनाक्षी, डा. राकेश चंद्र, प्रो. मनीष, डा. कृष्णराम व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *