उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली के निवास पर सोनीपत पहुंचे।
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली के निवास पर सोनीपत पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि 4 दिसंबर को होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसानों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला जरूर लिया जा सकता है देश के प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापिस लिया है।
जननायक जनता पार्टी 9 दिसंबर को हरियाणा के झज्जर में पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर जन सरोकार रेलवे आयोजित करने जा रही है
जिसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वयं रैली को कामयाब बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की सभाओं को ले रहे हैं और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे है।
दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन पर भी बोलते हुए कहा कि 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की कुंडली सिंघु बॉर्डर पर आखिरी बैठक है
जिसमें कोई नतीजा जरूर निकलेगा। हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान जिन पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उन पर सकारात्मक रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है।
किसान आंदोलन के दौरान जो मौत हुई उस विषय पर भी सरकार विचार अवश्य करेगी।