स्व० किशन सिंह सांगवान की 9 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ श्रद्धांजलि अर्पित करने भी पहुंचे।
सोनीपत में भाजपा नेता स्व० किशन सिंह सांगवान की 9 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ श्रद्धांजलि अर्पित करने भी पहुंचे।
इस दौरान धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हरियाणा भर में अंत्योदय ग्रामीण मेलों का आयोजन प्रदेश सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है
जिन मेलों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है
ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके जिस तरह से पहले पशु पालन पर 5 लोगों के ग्रुप को बैंक लोन मिलता था
लेकिन अब मुख्यमंत्री से बातचीत करके 5 से अधिक ग्रुप के लोगों को लोन की व्यवस्था भी सरकार करवाने जा रही है
और कार्यकर्ताओं को भी बैठक के दौरान दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह भी अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मेले के माध्यम से उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।