Main Storyआप सबकी दहाड़

एसडी पीजी कॉलेज में सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के निधन पर दी गई अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रधान्जली

एसडी पीजी कॉलेज में देश के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन
सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर उनके अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रधान्जली दी गई

जिसमे
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा समेत स्टाफ सदस्यों और लगभग तीन हज़ार
छात्र-छात्राओं ने ग़मगीन मन से उन्हें याद किया. इस अवसर पर कॉलेज एएनओ
लेफ्टिनेंट (डॉ) बलजिंदर सिंह ने भी 12वी हरियाणा एनसीसी बटालियन सोनीपत के
निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स के साथदेश के गौरव और महान यौद्धा जनरल बिपिन

रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रधांजली दी.

विदितरहेकी जनर

बिपिन सिंह रावत की दो दिन पहले हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिसमें उनके
साथ उनके परिवार के सदस्य और अन्य सैन्य अधिकारी सवार थे.

आतंकवाद का
सफाया करने और देश के ऊपर ऊंटेढ़ी नजर रखने वालों को सबक सिखाने वालो में
से एक थे हमारे भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत. सरहद पर बैठे एक-एक
जवान को सुलभता के साथ प्राप्त थे जनरल रावत. लोग उन्हें प्यार से बीरा भी
बुलाते थे. सैन्य फसलों को तुरंत लेना और फिर कुशलता और सफलता के साथ उन्हें
क्रियान्वित करने का गुण उन्हें सहज प्राप्त था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *