Main Storyशिक्षा

सीएम की वायदाखिलाफी व बहाली की आंस में भूखा मर रहे है पीटीआई के परिवार : बिजेंद्र सिंह

बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना 552वें दिन भी रहा जारी
भिवानी, 19 दिसंबर : अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई लगभग दो वर्षो से धरने पर बैठे है। बहाली की आंस में इतने लंबे समय से संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई की आर्थिक हालत प्रदेश के मुखिया की वायदा के कारण दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है, जिसके कारण प्रदेश के 1983 परिवार भूखा मरने की कगार पर पहुंच चुके है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार को इस बात से कोई सरोकार नही है।
यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए बिजेंद्र सिंह पीटीआई ने कही। बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना रविवार को 552वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए बिजेंद्र सिंह पीटीआई ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते बर्खास्त पीटीआई के घर में खाने के लाले पड़े हुए है, जिसके वे अपने परिवार का भरष-पोषण नहीं कर पा रहे, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्षो से बर्खास्त पीटीआई गर्मी, सर्दी, बरसात सहित हर मौसम की मार झेलते हुए भी इसी उम्मीद में अपना संघर्ष जारी रखे हुए है कि सरकार को उनकी दयनीय हालत पर तरस आ जाए तथा सरकार उनकी बहाली कर 1983 परिवारों को भूखा मरने से बचाएं। लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह से तानाशाही व हठधर्मिता दिखाए हुए है।
उन्होंने कहा कि वे अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के प्रत्येक विधायक, सांसद, मंत्री का दरवाजा खटखटा चुके है, लेकिन उनके हाथ सिर्फ नाउम्मीदी ही लगी है। यही नहीं मुख्यमंत्री भी बार-बार उनसे बहाली का वायदा कर अपने वायदे से मुकर जाते है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी बहाली नहीं की गई तो वे प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। रविवार को क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, सुनील कुमार, सुरेंद्र सिंह, अनिल तंवर रहे। इस अवसर पर जिला महासचिव विनोद पिंकू, वेद प्रकाश, वेदप्रकाश राणा, जरनैल सिंह, अमरनाथ धनाना, रामबीर तिगड़ाना, अशोक कटारिया, विनोद बवानीखेड़ा, धर्मेंद्र तोशाम, राजेश कितलाना, राजपाल यादव, पवन टिटानी, कपूर सिंह जाखड, जितेंद्र यादव, राकेश कुमार सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *