इंडिया की दहाड़ में विज्ञापन

कड़ाके की ठंड के बावजूद शोभा यात्रा में पहुंचे सैंकड़ों शहरवासी

गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की शोभा यात्रा
महाराजा शूरसैनी की शिक्षाएं हमारे लिए कर रही है प्रेरणास्रोत का काम : सांसद
: महात्मा ज्योतिबा फूले जनकल्याण संगठन एवं सर्व सैनी समाज की ओर से महाराज शूरसैनी की जयंती समारोह के तहत शनिवार को शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शनिवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद विभिन्न स्थानों से समाज के कई लोग स्थानीय रविदास मंदिर रोड़ स्थित सैनी धर्मशाला में एकत्रित हुए तथा यहां से गाजे-बाजे के साथ महाराज शूरसैनी के चित्र के साथ शोभायात्रा शहर भर में निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान सोनी महादेव आर्ट गु्रप द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई, जिसमें सूर्यवंशी महाराजा शूर सैनी, महात्मा ज्योतिबा फूले, ज्ञान ज्योति सावित्री बाई फूले, शिव परिवार, विश्व हिंदु परिषद, मेजर ध्यानचंद, सम्राट अशोक, शहीद उद्यम सिंह, गौतम बुद्ध, बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के जीवन आदर्श को दर्शाती झांकियां दर्शाई गई। इसके साथ ही गोसेवा, विश्व हिंदु परिषद एव बजरंग दल की झांकियां भी निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. जगमोहन सैनी, पूर्व सैनिक शेर सिंह सैनी पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, डॉ. जगमोहन, पूर्व सैनिक शेर सिंह सैनी एवं संजय परमार ने कहा कि महाराजा शूर सैनी की जयंती पर इस प्रकार की शोभायात्रा निकालना एक अच्छा प्रयास है। इससे लोगों को उनके जीवन व दिए गए योगदान के बारे में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसैनी एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। जिन्होंने समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया था। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणास्रोत का काम कर रही है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की झांकियों का उद्देश्य महापुरूषों के जीवन आदर्श एवं उनके संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाना होता है। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती समारोह के तहत शहर में शोभा यात्रा निकाल किया गया है। इस दौरान कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई, जिसका शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि महाराजा शूरसैनी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में छह: दिनों तक चले कार्यक्रमों के तहत समाजहित एवं जरूरतमंदों की मदद के अनेक कार्य किए गए। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार सैनी, प्रधान कृष्ण सैनी, संजय परमार, अजय परमार, वरूण बजरंगी, सुनील बजरंगी, रमन सैनी, प्रधान धीरज सैनी, सुरेश सैनी, सुल्तान, डॉ. नरेश सैनी, डॉ. रामोतार, ओमप्रकाश सैनी, संदीप, सुंदर सैनी पंच, भोली डिसवाला, भोली, पूर्व प्रधान जगदीश सैनी, रवि इंडिया, रमेश सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *