फेम फाउंडेशन के द्वारा डेरी वालों को किया गया जागरूक
मोतीराम कॉलोनी नूरवाला पानीपत में फेम फाउंडेशन
के द्वारा डेरी वालों को जागरूक करने के लिए एक कैंप लगाया गया
और उस कैंप में डॉक्टर सुशील शर्मा के द्वारा डेयरी फार्मिंग के आए हुए सदस्यों
को गाय – भैंस के दूध को किस प्रकार बढ़ा सकते हैं और उनको किस प्रकार से
सर्दी व गर्मी में किस प्रकार का चारा डाले और किस तरह से उनकी केयर
की जा सकती है उस पर चर्चा की गई
साथ ही साथ फ्रेम फाउंडेशन के सदस्य प्रदीप गुर्जर के द्वारा भी उन लोगों के उद्योगों
और उनकी डेयरी फार्मिंग को किस प्रकार से बना सकते हैं और उनके आय
के साधन में किस प्रकार से वृद्धि करते हैं उसके बारे में बताया गया
जिसमें मुख्य सदस्य सतपाल चहल, कर्मवीर मजोका, जसमेर, अशोक, प्रवीण गुर्जर, और बाल अधिकार सुरक्षा समिति से
सचिव सचिन पाल जी मौजूद रहे।।।।