20 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा गुड गवर्नेंस वीक : सांसद
सांसद संजय भाटिया ने आर्य कॉलेज के मैदान में लगाए गए अंत्योदय मेले में लगी गुड गवर्नेंस की स्टॉल का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 20 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर 2021 तक नव्य एवं भव्य रूप में गुड गवर्नेंस वीक मना रही है।
उन्होंने बताया कि गुड गवर्नेंस सप्ताह के दौरान जिला में तहसील व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। सांसद संजय भाटिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सुशासन की पहल को आगे बढ़ाते हुए तहसील स्तर पर ही सीएम विंडो, मेर फसल मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना व अन्य सेवाओं को देना शुरू किया है ताकि लोगों को जिला मुख्यालय पर बार-बार ना आना पड़े। यही नहीं सीपीग्रामस एंव राईट टू – सर्विस के तहत ऑटो अपील कार्यक्रमों के तहत सेवाओं को समयबद्ध किया गया है ताकि लोगों को सही समय पर सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने अंत्योदय मेले में गुड गवर्नेंस के तहत दी जा रही जानकारियों के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रशंसा की।