आप सबकी दहाड़इंडिया की दहाड़ में विज्ञापन

गरीब लोगों के लिए रोजगार स्थापित करने की भावना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जा रहे हैं

शहरी विधायक प्रमोद विज ने वीरवार को स्थानीय आर्य कॉलेज के मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अंत्योदय की भावना से हर परिवार के स्तर को ऊपर उठाने का जो फैसला लिया है। उससे सरकार और आमजन के बीच की दूरियां कम हो रही हैं। प्रत्येक आदमी में एक हुनर होता है उसी हुनर के दम पर वह आगे निकल सकता है।
गरीब लोगों के लिए रोजगार स्थापित करने की भावना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को उनकी रूचि के अनुसार रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा सके। विधायक प्रमोद विज ने मेले में दीप प्रज्जवलित कर इसकी शुरुआत की। वीरवार को पानीपत ब्लॉक के लिए मेला लगाया गया है।
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति जो कभी प्रशासन के उच्च अधिकारियों से भी नही मिला है और काम करने में सक्षम है। उसके लिए प्रशासन के आला अधिकारी खुद उनका स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रदेश सरकार भी इन सब लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निर्देशानुसार इस योजना में चिन्हित किए गए व्यक्तियों को फोन करके बुलाया गया है ताकि सरकार इनकी पात्रता के हिसाब से इन्हें मदद दे सके।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 6 हजार 445 लोग चिन्हित किए गए हैं और 4 हजार 757 लोग मेले में आ चुके हैं। चार हजार 165 आवेदन अभी तक ऋण के लिए आ चुके हैं जिनमें से 1 हजार 308 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। प्रत्येक व्यक्ति की आवेदन भरने से लेकर दस्तावेजों तक की मदद प्रशासन द्वारा की जा रही है और धरातल पर काम किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपना स्वरोजगार स्थापित करने में बिलकुल भी झिझक और संकोच ना करें।
निगमायुक्त आर.के.सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एक परिवार का उत्थान करने का जो सपना देखा है और उस परिवार के आर्थिक हालात ठीक करने की जो ठानी है उससे सामाजिक बदलाव होगा और लोगों के आर्थिक हालात सुधरेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल की प्रशंसा की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह से सरकार और प्रशासन तत्परता के साथ इन मेलों में काम कर रहा है उसी तरह ऋण उपलब्ध होने के बाद लोग भी व्यक्तिगत रूचि लेकर अपने रोजगार को स्थापित करें और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ें।
एडीसी वीना हुड्डा ने विधायक प्रमोद विज का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि चिन्हित किए गए परिवारों में से कई परिवारों से सम्पर्क नही हो पा रहा है या तो वे किसी अन्य प्रदेश के होने के कारण यहां से चले गए हैं या अन्य कारणों के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने अपील की कि जो लोग इन योजनाओं के आवेदन कर रहे हैं वे दूसरे लोगों से भी इसका जिक्र करें। उन्होंने कहा कि उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है और इसके लिए टीमें भी गठित की जाएगी जो उन परिवारों का पता लगाएंगी। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा0 विद्यालय मॉडल टाऊन की छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जेजेपी के जिला प्रधान सुरेश काला, एसडीएम धीरज चहल, बीडीपीओ पूनम चंदा, एलडीएम कमल गिरिधर, सीएमजीजीए पराग जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र हुड्डा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *