आप सबकी दहाड़

नये साल पर सीएम को देशी व् डिप्टी सीएम को अंग्रेजी शराब देंगे गिफ्ट – जयहिंद

 हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति जिसमें युवाओं के शराब पीने की उम्र 25 वर्ष से घटा कर 21 वर्ष कर दी गई है, नवीन जयहिंद ने विरोध किया है | रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में वे प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे | जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में नशा का करोबार सबसे ज्यादा व्याप्त है | प्रदेश के युवा इसके सबसे ज्यादा शिकार हो रहे है | दूध –घी का प्रदेश कहा जाना वाला हमारा हरियाणा नशे रूपी जहर का शिकार हो रहा है | भाजपा व् जेजेपी की सरकार ने पहली कलम से अपने भत्ते तो बढाये लेकिन नशा रोकने के लिए कोई कदम नही उठाया | भाजपा व् जेजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने मेनिफेस्टो में साफ़ शब्दों में पहली कलम से रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके बंद करने की बात कही, लेकिन अब उसी वायदे के उल्ट काम कर रही है | असल में सरकार बेरोजगारों को नशेड़ी बनाने की साजिश कर रही है |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा शराब के ठेके है लेकिन वीटा के बूथ सिर्फ 700 है | वही 3048 प्रस्ताव शराब के ठेके बंद करने लिए आये थे लेकिन 57 प्रस्ताव ही स्वीकार किये गये है | बाकि प्रस्ताव ठंडे बसते में चले गये | सरकार रोजगार तो दे नहीं पा रही है अब चाहते है कि युवा शराब के नशे में डूबे रहे | अगर सरकार शराब के सहारे ही चल रही है तो शराबियों को सम्मानित किया जाना चाहिए , उनका धन्यवाद करें |

जयहिंद ने कहा कि शराब की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे है, महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है, महिलाओं के साथ छेड़खानी, रोड पर एक्सीडेंट हो रहे है, युवा अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है व् नशे के आदि हो कर अपराध कर रहे है | नशे की वजह से हर साल होने वाली मौतों में भी इजाफ़ा हो रहा है | प्रदेश में दूध से ज्यादा शराब के ठेके है | हर नुक्कड़ पर शराब के ठेके खोल रखे है | सरकार वीटा के बूथ खोलने से ज्यादा शराब के ठेके खोलने पर काम कर रही है | रात 10 बजे प्रदेश में दूध नही मिलता लेकीन शराब  रात 12 बजे भी मिल रही है |

जयहिंद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिन्हें ठेके खुलवाने है उनसे प्रस्ताव मांगे जाए न कि शराब के ठेके बंद करवाने वालों से प्रस्ताव मांगे जाए | मुख्यमंत्री करनाल में नशा-मुक्ति पर शपथ दिला रहे थे और उससे अगले दिन शराब पीने की उम्र को 25 से घटा कर 21 वर्ष कर दी गई है | सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है और शराब के ठेके खोल रही है |

वे नये साल पर गीता, गाय का गोबर व् गौमूत्र तो भेंट देने वाली ही थे अब वे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को देशी शराब, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अंग्रेजी शराब भी गिफ्ट करेंगे |

जयहिंद ने कहा कि वे एक जनवरी को कार्यकर्ताओं सहित कुरुक्षेत्र में गिरफ्तारी देने जायेंगे व् कोरोना के सभी नियमों का अनुपालन भी करेंगे | सरकार चाहे तो उनपर और केस दर्ज कर दे उन पर वे न तो सरकार से डरते है और न ही कोरोना से |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *