आप सबकी दहाड़

कालाडेरा ओलंपिक प्रतियोगिता का भिवानी के अनिल कौशिक ने किया प्रतिनिधित्व

खेल ना केवल स्वस्थ शरीर, बल्कि स्वस्थ मन के लिए भी बहुत जरूरी है। इसीलिए युवाओं को किसी ना किसी खेल में जरूरी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। खेल से युवाओं का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। यह बात हिंदुस्तान जनकल्याण आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हालुवासिया ने जयपुर के कालाडेरा में आयोजित कालाडेरा ओलंपिक खेल स्पर्धा के शुभारंभ करते हुए कही। गौरतलब होगा कि जयपुर के कालाडेरा में हिंदुस्तान जनकल्याण आर्गेनाईजेशन द्वारा कालाडेरा ओलंपिक खेल स्पर्धा का आयोजन करवाया गया था।

जिसके तहत कबड्डी, क्रिकेट बैडमिंटन, एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता जनवरी के आखिरी सप्ताह तक चलेगी, जिसमें देश भर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिवानी निवासी अनिल कौशिक को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा खिलाडिय़ों को खेल से भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अपनी हार से भी सबक लेते हुए उनकी कमियों को दूर करते हुए एक नए उत्साह के साथ मैदान में उतरन चाहिए।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद सोमवार को वे भिवानी पहुंचे तथा आर्गेनाईजेशन के सदस्यों की बैठक आयोजित कर भिवानी में इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाए जाने बारे विचार-विमर्श किया। इस मौके पर अनिल कौशिक ने कहा कि खेल प्रतियोतिाओं के आयोजन से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में सहायता मिलती है। जिससे युवाओं का भविष्य भी उज्ज्वल बनता है। उन्होंने कहा कि सरकार भी खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है, जिनका लाभ भी युवाओं को उठाना चाहिए तथा खेलों में भागीदारी दिखानी चाहिए। इस अवसर पर रिाजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन पंडित, आशीष चतुर्वेदी प्रदेश प्रवक्ता, डॉ. लोकेश चौबे आईटी सेल प्रमुख, रविंद्र शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संरक्षक जनरल विकास जोशी, वरिष्ठ संरक्षक ओमवीर सिंह तवंर, संरक्षक कर्नल एमएल शर्मा, संरक्षक धर्मवीर शर्मा आईएएस, संरक्षक कृष्ण शर्मा हेतमपुरीया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *