स्कूल सौन्दर्यकरण टीम में हिस्सा लेने वाले स्कूलों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री स्कूल सौन्दर्यकरण प्रतियोगिता के लिए आज बवानीखेड़ा खंड की टीम ने सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने स्कूल की लाइब्रेरी, कार्यालय, कक्षाओ, लेब का निरीक्षण करके अपने अपने हिसाब से नंबर दिए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुखपाल सिंह, अलखपुरा के प्राचार्य सुरेश कुमार, मुख्याध्यापक जयबीर सिवाच, प्राचार्य अनिल सांगवान, सहायक विनय कुमार की टीम ने स्कूल का पूरा रख रखाव देखा।
इसी कड़ी में आज टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधायक सुई सहित अनेक स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने शौचालय का भी निरीक्षण किया। स्कूल के छात्र संख्या के साथ साथ एसएमसी के रजिस्टर को भी देखा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि आज ब्लॉक के ऐसे स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है जिन स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सौन्दर्यकरण में जो स्कूल जिले में प्रथम आता है उसे इनामी राशि दी जाती है ताकि वे स्कूल में ओर अधिक कार्य करवा सके।
इस अवसर पर देवेंद्र महेन्द्रा, नरेश ढुल, प्रवीण कुमार, नवीन शर्मा, संजय काजल, कर्मबीर लांगयन, कुंदन लाल, रमेश शास्त्री, पुष्पा देवी, जगदीप कुमार, सुभाष शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।