आप सबकी दहाड़

सर्वोत्तम कृषि प्रणाली अपनाने वाले प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित: उपायुक्त

पानीपत, 29 दिसम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने, प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा साथी किसानों को सर्वोत्तम कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना की शुरूआत की है। इसके लिए किसान 15 जनवरी 2022 तक कृषि विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार तीन तीन लाख रुपए के दो किसानों को, तृतीय एक एक लाख के 5 पुरस्कार और जिला स्तर पर 50-50 हजार रुपए के चार सांत्वना पुरस्कार किसानों को दिए जाएंगे।

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा गुरू शिष्य परम्परा प्रशिक्षण योजना हेतु जिले में लुप्त होती विधाओं को प्रशिक्षण देने वाले गुरूओं के नाम मांगे गए हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने ऐसे उन सभी लोगों से अपील की है कि जो गुरू शिष्य परम्परा प्रशिक्षण योजना में भाग लेना चाहते हैं, वे जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में अपना नाम दे सकते हैं ताकि उनके नाम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयाग राज को भिजवाएं जा सकें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनवरी माह में विभिन्न गांवों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  3 जनवरी को आसन्न खुर्द, खण्डरा, शेरा और मडलौडा में, 4 जनवरी को भादड़, भालसी, सुताना व उंटला में, 5 जनवरी को बुड़शाम, डाहर, डिडवाड़ी और हड़ताड़ी में, 6 जनवरी को इसराना, महराना, मांडी और नौल्था में, 7 जनवरी को बापौली, अतोलापुर, भलौर व जलमाना में, 10 जनवरी को पसीना खुर्द, पसीना कलां, संजौली व शिमला गुजरान में, 11 जनवरी को बाबरपुर, बड़ौली, गांजबड़ व महमदपुर में 12 जनवरी को चंदौली, गढ़ सरनाई, खोतपुरा, शिमला मौलाना में, 13 जनवरी को छाजपुर कलां, छाजपुर खुर्द, जलालपुर, जलालपुर-1 में, 14 जनवरी को नंगला आर, नंगला-पार, नवादा-आर, नवादा-पार, 15 जनवरी को करहंस, मच्छरौली, मनाना व नारायणा में, 17 जनवरी को आट्टा, बिहौली, जौरासी खालस, जौरासी सर्फ खास में, 18 जनवरी को शौदापुर, सौंधाुपर, नोहरा व आसन्न कलां में, 19 जनवरी को अहर ,कुराना, छिछड़ाना, कारद में, 20 जनवरी को अदियाना, अटावला, उरलाना कलां, उरलाना खुर्द में, 21 जनवरी को जलमाना, नन्हेड़ा, बहरामपुर, तारपुर में, 24 जनवरी को पट्टी कल्यिाणा, हल्दाना, पावटी व करहंस में, 25 जनवरी को राक्सेड़ा, डिकाडला, महावटी व देहरा में, 26 जनवरी को गोयला कला, गोयला खुर्द, गोयला खेड़ा व जालपाड़ में, 27 जनवरी को राजाखेड़ी, निम्बरी, उग्राखेड़ी व रिसालु में, 28 जनवरी को सिठाना, गढ़ी सिकन्दरपुर, बोहली व काबड़ी मेुं, 29 जनवरी को फरीदपुर, रजापुर, कचरौली व निजामपुर में, 31 जनवरी को रिसपुर, तामशाबाद, सनौली कलां व सनौली खुर्द में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सम्बन्धित अधिवक्ता राष्ट्रीय कानूनी विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई गई योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न अन्य कामों की भी जानकारी देंगे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकें।

उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता करते हुए आने वाले दिनों में बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन और वर्तमान में चल रहे वैक्सीन अभियान की समीक्षा करते हुए इस पर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान आईसीयू व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि तीन जनवरी से 15 से 18 तक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा इसमें केवल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। दस जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर जिन्होंने दोनों डोज लगवाई है उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी। जो बुजुर्ग 60 साल से उपर है और उन्होंने दोनों डोज ली हैं यदि डॉक्टर उन्हें बूस्टर डोज की सलाह देते हैं तो यह कार्यक्रम भी 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में बैडों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। सभी प्राईवेट अस्पतालों की बैठक कर उनसे पूरा ब्यौरा ले लें और वर्तमान की स्थिति पर भी चर्चा कर लें। आगामी समय को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि 15 या इससे उपर आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह ध्यान रहे इसके लिए 2007 या इससे पहले के वर्षो का जन्म होना अनिवार्य है। लाभार्थी स्वयं भी कोविन पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के बाद वैक्सीनेशन का निर्धारित समय मिल पाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र काद्यान, डिप्टी सीएमओ  डॉ. शशि गर्ग, डिप्टी सीएमओ और वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी के अलावा अन्य चिकित्सक व स्टाफ भी मौजूद रहे।

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना चलाई गई है, जो कि बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है। अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार में बेटी पैदा होने पर आर्थिक मदद दी जाती है।
डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना में लाभार्थी लडक़ी के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते की लाभार्थी लडक़ी अविवाहित हो। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिला कार्यक्रम सहायक ऋतु शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री माता वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना जैसी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाया जाता है वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी के जन्म पर कुआ पूजन, गोद भराई आदि कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *